Move to Jagran APP

Income tax रिटर्न भरने में ले सकते हैं इनकी मदद, 25 लाख ITR का है टार्गेट

अगर आपने अब तक इनकम टैक्‍स रिटर्न नहीं भरा है तो इस काम में आप CSC भी मदद ले सकते हैं। सरकार द्वारा प्रवर्तित सीएससी एसपीवी (सामान्य सेवा केंद्र विशेष उद्देश्यीय कंपनी) ने कहा कि उसे उम्मीद है कि देश भर में 25 लोग आयकर रिटर्न फाइल करेंगे।

By Ashish DeepEdited By: Published: Sat, 25 Dec 2021 02:00 PM (IST)Updated: Sat, 25 Dec 2021 02:00 PM (IST)
Income tax रिटर्न भरने में ले सकते हैं इनकी मदद, 25 लाख ITR का है टार्गेट
आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है।

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। अगर आपने अब तक इनकम टैक्‍स रिटर्न नहीं भरा है तो इस काम में आप CSC भी मदद ले सकते हैं। सरकार द्वारा प्रवर्तित सीएससी एसपीवी (सामान्य सेवा केंद्र विशेष उद्देश्यीय कंपनी) ने कहा कि उसे उम्मीद है कि देश भर में उसके 75,000 से अधिक केंद्रों के माध्यम से करीब 25 लाख लोग वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करेंगे।

loksabha election banner

31 दिसंबर को समाप्त हो रही डेडलाइन

आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। इस तारीख तक नागरिक निकटतम सामान्य सेवा केंद्रों पर जाकर अपने रिटर्न को मूल रूप से ई-फाइल कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत एक विशेष उद्देश्यीय कंपनी सीएससी ने आयकर रिटर्न फाइलिंग सेवा मुहैया कराने के लिए 75,000 केंद्रों को तैयार किया है, जिनमें से ज्यादातर शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में हैं। सीएससी के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने कहा, ‘‘इस साल हमने देश भर में 75,000 से अधिक सीएससी पर यह सुविधा उपलब्ध कराई है।’’

2020-21 के लिए 3.7 करोड़ से ज्‍यादा आयकर रिटर्न

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक लगभग 10 लाख नागरिकों ने देश भर में सीएससी से आईटीआर फाइलिंग सेवा का लाभ उठाया है। बता दें कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अब तक 3.7 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा कि करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की बढ़ी हुई अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

आयकर रिटर्न का ब्‍योरा

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल को आकलन वर्ष 2021-22 के लिए 17 दिसंबर 2021 तक 3,71,74,810 करोड़ से अधिक आईटीआर प्राप्त हुए हैं।" मंत्रालय के अनुसार इसमें आईटीआर1 (2.12 करोड़), आईटीआर2 (31.04 लाख), आईटीआर3 (35.45 लाख), आईटीएआर4 (87.66 लाख), आईटीआर5 (3.38 लाख), आईटीआर6 (1.45) लाख और आईटीआर7 (0.25 लाख) है। (Pti input के साथ)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.