Move to Jagran APP

अप्रैल से जून के दौरान 20.44 लाख करदाताओं को जारी किए गए 62,361 करोड़ रुपये के IT Refund

CBDT ने कहा है कि सभी टैक्सपेयर्स तुरंत ही ईमेल का जवाब दें ताकि जिनका रिफंड नहीं मिल सका है वह भी मिल जाए।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 03 Jul 2020 03:38 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jul 2020 07:26 PM (IST)
अप्रैल से जून के दौरान 20.44 लाख करदाताओं को जारी किए गए 62,361 करोड़ रुपये के IT Refund
अप्रैल से जून के दौरान 20.44 लाख करदाताओं को जारी किए गए 62,361 करोड़ रुपये के IT Refund

नई दिल्ली, पीटीआइ। आयकर विभाग ने 8 अप्रैल से 30 जून के बीच 20 लाख से अधिक करदाताओं को 62,361 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किया है। कुल टैक्स रिफंड में से 23,453.57 करोड़ रुपए 19,07,853 टैक्सपेयर्स को दिए हैं, जबकि 38,908.37 करोड़ रुपए का कॉरपोरेट टैक्स 1,36,744 मामलों में रिफंड किया गया है। "आयकर विभाग ने 8 अप्रैल से 30 जून, 2020 तक प्रति मिनट 76 मामलों की गति से कर रिफंड जारी किए हैं। केवल 56 सप्ताह के इस अवधि के दौरान, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने 20 से अधिक समय के लिए रिफंड जारी किए हैं।" एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लाख मामले 62,361 करोड़ रुपये से अधिक के हैं।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: Savings Account: ये 9 बैंक बचत खाते पर देते हैं सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए कहां है आपका फायदा

इन रिफंडों को सीधे करदाताओं के बैंक खातों में जमा कर दिया गया है और किसी भी करदाता को रिफंड जारी करने के लिए विभाग से संपर्क नहीं करना पड़ा। सीबीडीटी ने कहा है कि सभी टैक्सपेयर्स तुरंत ही ईमेल का जवाब दें, ताकि जिनका रिफंड नहीं मिल सका है, वह भी मिल जाए।

यह भी पढ़ें:  Bank Holidays List July 2020: बैंक के जरूरी काम निपटाने से पहले जान लीजिये जुलाई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

 

आयकर विभाग की ओर से भेजे गए ई-मेल में करदाताओं से उनकी बकाया मांग, उनके बैंक खाते तथा रिफंड में किसी तरह के अंतर के बारे में जानकारी मांगी जाती है। विभाग ने आठ अप्रैल को कहा था कि कोविड-19 संकट के मद्देनजर उसने पांच लाख रुपये तक के आयकर रिफंड तत्काल जारी करने का फैसला किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.