Move to Jagran APP

IRFC के आईपीओ को दूसरे दिन तक 1.22 गुना सब्सक्रिप्शन, पैसे लगाने का आज है आखिरी दिन

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को मंगलवार को दूसरे दिन की समाप्ति तक 1.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार ऑफर के लिए 1247505993 शेयरों को रखने के बदले 1526404775 शेयरों के लिए आवेदन मिले

By NiteshEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 08:55 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 08:55 AM (IST)
IRFC के आईपीओ को दूसरे दिन तक 1.22 गुना सब्सक्रिप्शन, पैसे लगाने का आज है आखिरी दिन
IRFC IPO subscribed 1 22 times on 2nd day

नई दिल्ली, पीटीआइ। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को मंगलवार को दूसरे दिन की समाप्ति तक 1.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार, ऑफर के लिए 1,24,75,05,993 शेयरों को रखने के बदले 1,52,64,04,775 शेयरों के लिए आवेदन मिले। IRFC के IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन है। मतलब आईपीओ 18 जनवरी से 20 जनवरी तक के लिए खुला रहेगा। इस इश्यू के बाद आईआरएफसी में सरकार की हिस्सेदारी पहले के 100 फीसद की तुलना में गिरकर 86.4 फीसद रह जाएगी।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Update: अपने फोन से 10 मिनट में अपडेट करें अपना आधार कार्ड, जानिए ये आसान प्रॉसेस

कंपनी के आईपीओ के लिए फिक्स्ड प्राइस 25 से 26 रुपये प्रति शेयर है। अपर प्राइस पर आईपीओ से 1,398 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स ऑफर के मैनेजर हैं। आरएफसी को 1986 में स्थापित किया गया। यह किसी भी रेलवे नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) की ओर से लाया जाने वाला पहला IPO है। बता दें कि इसका एक लॉट 575 शेयरों का है। इसका मतलब यह हुआ कि लॉअर प्राइस बैंड पर कम से कम 14,375 रुपये से निवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: How to activate UAN: UAN नंबर को कैसे करें एक्टिवेट, जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका

उल्लेल्ख्नीय है कि सरकार ऑफर फॉर सेल के माध्यम से 59.40 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। आईआरएफसी को आईपीओ से पहले शुक्रवार को एंकर निवेशकों से करीब 1,398 करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिली। मालूम हो कि केंद्रीय कैबिनेट ने पहले ही रेलवे की पांच कंपनियों की लिस्टिंग को अपनी मंजूरी दी थी। इनमें शामिल कंपनियों में इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड, राइट्स लिमिटेड और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की लिस्टिंग पहले ही हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.