Move to Jagran APP

इरडा ने दी मंजूरी, ऑटो डीलर के जरिए मिलेंगी कई कंपनियों की बीमा पॉलिसी

IRDA की नई गाइडलाइन्स के तहत ओन डैमेज प्रीमियम पर कार पर 19.5 फीसद और टू-व्हीलर पर 22.5 फीसद कमीशन दिया जा सकता है

By Surbhi JainEdited By: Published: Mon, 11 Sep 2017 10:47 AM (IST)Updated: Mon, 11 Sep 2017 10:47 AM (IST)
इरडा ने दी मंजूरी, ऑटो डीलर के जरिए मिलेंगी कई कंपनियों की बीमा पॉलिसी
इरडा ने दी मंजूरी, ऑटो डीलर के जरिए मिलेंगी कई कंपनियों की बीमा पॉलिसी

नई दिल्ली (जेएनएन)। ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा विकल्प देने के लिए बीमा क्षेत्र के रेगुलेटर इरडा ने सभी साधारण बीमा कंपनियों को ऑटो डीलर नेटवर्क के जरिये वाहन बीमा पॉलिसी बेचने की अनुमति दे दी है। ये डीलर विभिन्न बीमा कंपनियों की पॉलिसी बेच सकेंगे। इतना ही नहीं ग्राहकों की साख के अनुसार बीमा प्रीमियम कम-ज्याद भी कर सकेंगे। इससे ग्राहकों को सहूलियत होगी और बीमा कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

loksabha election banner

मौजूदा व्यवस्था के तहत ग्राहक को डीलर से उस बीमा कंपनी की पॉलिसी लेनी होती थी, जिसके साथ उसका विशिष्ट समझौता हो। बीमा कंपनियों को भी बीमा पॉलिसी के प्रीमियम में भिन्नता करने की भी अनुमति नहीं थी। बीमा क्षेत्र के चलन के अनुसार बीमा कंपनियां आम तौर पर अच्छे ग्राहकों को कम प्रीमियम और खराब ग्राहकों को ज्यादा प्रीमियम पर बीमा कवर देती हैं। इरडा ने इसमें बदलाव के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। उसने 31 अगस्त को नये नियमों को मंजूरी दे दी। उसने मोटर डीलर से पॉलिसी बिक्री के अध्ययन के लिए कमेटी बनाई थी। इसकी पिछले साल मई में पेश रिपोर्ट की सिफारिशों और बीमा कंपनियों के अलावा दूसरे पक्षों से बातचीत करके इरडा ने नये नियमों को अंतिम रूप दिया।

कुल वाहन बीमा का 40 फीसद प्रीमियम पाने वाली सरकारी बीमा कंपनी यूनाइटेड इंडिया का मानना है कि इरडा के नये नियमों से उसके कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी के डायरेक्टर एम. एन. शर्मा ने बताया कि हमारा ज्यादातर कार डीलरों के साथ अनुबंध है। इनके जरिये 15 फीसद वाहन बीमा पॉलिसी बिकती हैं। नये नियमों से उनके वाहन बीमा प्रीमियम आय पर कोई असर नहीं होगा। हालांकि रिन्यूनल प्रीमियम आय पर कुछ असर हो सकता है। इरडा ने ऑटो डीलरों को ज्यादा कमीशन देने की भी इजाजत दे दी है। ओन डैमेज प्रीमियम पर कार पर 19.5 फीसद और टू-व्हीलर पर 22.5 फीसद कमीशन दिया जा सकता है। आइसीआइसीआइ लोंबार्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ भार्गव दासगुप्ता ने कहा कि इरडा के नये नियमों से उद्योग का विकास तेज होगा। इस सेगमेंट से करीब 40 फीसद प्रीमियम मिलता है।

ऑनलाइन बीमा पॉलिसी के लिए ओटीपी के लिए अनुमति
बीमा क्षेत्र के रेगुलेटर इरडा ने ई-इंश्योरेंस एकाउंट खोलने के लिए ओटीबी (वन टाइम पासवर्ड) के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। यह इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर के विकल्प के तौर पर होगा। बीमा की लोकप्रियता बढ़ाने के प्रयासों के क्रम में इरडा ने यूआइडीएआइ की ई-केवाईसी को भी मंजूरी दे दी है। ई-केवाईसी आधार नंबर के आधार पर होता है। इरडा ने पहले ही इंश्योरेंस ई-कॉमर्स और इलेक्ट्रॉनिक इंश्योरेंस पॉलिसी को मंजूरी दी है। इन पॉलिसी की बिक्री और औपचारिकताओं पर बीमा कंपनियों द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर इरडा ने इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर के विकल्प के तौर पर ओटीपी को अनुमति दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.