Move to Jagran APP

IRCTC पर अभी बुक करें टिकट, भुगतान करें बाद में; जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

IRCTC train ticket booking आप 14 दिन के भीतर राशि का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो आपको 3.5 फीसद की दर से ब्याज और टैक्स देना होता है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Sat, 14 Dec 2019 03:22 PM (IST)Updated: Sun, 15 Dec 2019 09:18 AM (IST)
IRCTC पर अभी बुक करें टिकट, भुगतान करें बाद में; जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया
IRCTC पर अभी बुक करें टिकट, भुगतान करें बाद में; जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रेलवे का टिकट बुक करना अब और आसान हो गया है। अब आपको ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए लंबी कतार में खड़े होने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे के उपक्रम Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) ने एक नयी सुविधा शुरू की है। इस सुविधा का नाम है, 'बुक नाउ, पे लैटर।' इस सुविधा की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके जरिए आप नॉर्मल के साथ-साथ तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऑप्शन से ग्राहकों को जल्द टिकट बुक करने में आसानी होगी। साथ ही "ePay Later" ऑप्शन के साथ आप टिकट बुकिंग के समय पेमेंट गेटवे फेल्योर से भी बच जाएंगे। 

loksabha election banner

'ePay Later' के जरिए ऐसे कर सकते हैं टिकट की बुकिंग

1. https://www.irctc.co.in पर लॉग ऑन करें।

2. IRCTC पर लॉगऑन करें।

3. अपना टिकट बुक करने के लिए जर्नी डिटेल्स डालें। 

4. आप टिकट प्रोसेस करें और 'Pay Later' ऑप्शन पर जाएं। 

5. इसके बाद ‘Pay Later’ ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको ePayLater ऑप्शन पर Redirect किया जाएगा।

6. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के जरिए ePayLater वेबसाइट पर लॉगिन कीजिए।

7. आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर एक ओटीपी मिलेगा। ओटीपी को इंटर करने के साथ आपका लॉगिन सक्सेसफुल हो जाएगा।

8. इसके बाद आपको बुकिंग अमाउंट को कंफर्म करना है, जिसके बाद टिकट बुक हो जाएगा।

ePay Later नामक यह डिजिटल सॉल्यूशन आपको Arthashastra Fintech Pvt. Ltd. की ओर से मिल रहा है। यात्रियों को टिकट की बुकिंग के 14 दिन के भीतर भुगतान करना होता है। अगर आप 14 दिन के भीतर राशि का भुगतान नहीं कर पाते हैं तो आपको 3.5 फीसद की दर से ब्याज और टैक्स देना होता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.