Move to Jagran APP

IRCTC Tour Package: वादियों में जाना चाहते हैं तो चंडीगढ़, शिमला, मनाली घूमने का मौका, जानिए पैकेज से जुड़ी जानकारी

आप काफी किफायती किराए पर CHANDIGARH SHIMLA MANALI PACKAGE का फायदा उठा सकते हैं। यह टूर 7 रात और 8 दिन का होगा। इसकी शुरुआत चंडीगढ़ से होगी। टूर के तहत आप चंडीगढ़ शिमला मनाली घूम सकते हैं। यात्रा की शुरुआत 21 सितंबर से है।

By NiteshEdited By: Published: Thu, 16 Sep 2021 02:20 PM (IST)Updated: Fri, 17 Sep 2021 08:00 AM (IST)
IRCTC Tour Package: वादियों में जाना चाहते हैं तो चंडीगढ़, शिमला, मनाली घूमने का मौका, जानिए पैकेज से जुड़ी जानकारी
IRCTC Tour Package Chandigarh Shimla Manali Package NCH05

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप वादियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिज़म कॉर्पेशन (IRCTC) CHANDIGARH SHIMLA MANALI PACKAGE लेकर आया है। शिमला, मानली जैसे जगहों का नाम सुनते ही हम एक अलग दुनिया में चले जाते हैं, ऐसी दुनिया जो बिलकुल अलग हो, जहां सुकून हो, जहां कुदरत की दिए अनमोल तोहफे को जिया जा सके। जहां हर ओर पहाड़, नदी हरियाली नजर आए, जहां पहाड़ों में बसे जीवन को करीब से देखा जाए। तो, फिर मन बना रहे हैं तो इस पैकेज से जुड़े डिटेल जान लें...

loksabha election banner

पैकेज की शुरुआत 24115 रुपये से हो रही है। आप काफी किफायती किराए पर CHANDIGARH, SHIMLA, MANALI PACKAGE का फायदा उठा सकते हैं। यह टूर 7 रात और 8 दिन का होगा। इसकी शुरुआत चंडीगढ़ से होगी। टूर के तहत आप चंडीगढ़, शिमला मनाली घूम सकते हैं। यात्रा की शुरुआत 21 सितंबर से है।

पीक सीजन का खर्च, (1 जनवरी से 10 जनवरी, 1 अप्रैल से 30 अप्रैल, 1 मई से 31 मई, 1 जून से 30 जून, 1 जुलाई से 31 जुलाई, 14 अगस्त से 18 अगस्त, 1 नवंबर से 30 नवंबर और 1 दिसंबर से 31 दिसंबर )

एक व्यक्ति के लिए

68610

दो लोगों का खर्च

34555

अगर टूर में तीन लोग जाते हैं तो

26710

5 साल से 11 साल की उम्र का बच्चा, बेड के साथ

17345

इस पैकेज में क्या शामिल नहीं होगा

कोई भी स्टिल/वीडियो कैमरा शुल्क, स्मारकों के लिए प्रवेश शुल्क और यात्रा कार्यक्रम में सुझाई गई कोई भी गतिविधि का पैसा लगेगा।

होटल, टिप्स, मिनरल वाटर, टेलीफोन शुल्क, लॉन्ड्री और पर्सनल खर्च।

कोई भी अतिरिक्त भोजन/मार्ग में भोजन, दर्शनीय स्थलों की यात्रा और यात्रा कार्यक्रम में जिक्र किए गए के अलावा अन्य गतिविधियां।

लाइट एंड साउंड शो टिकट।

रोहतांग दर्रा यात्रा।

किसी भी दिन दोपहर का भोजन।

ठहरने की सुविधा, होटल का नाम

Chandigarh 2 रात- M/s K C Residency or Similar

Shimla 2 रात- M/s C K International or Similar

Manali 3 रात- M/s Pride De Vivendi/

अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट देख सकते हैं...


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.