Tatkal Ticket: दिवाली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा तत्काल टिकट IRCTC के इस टूल से झट से बुक कर पाएंगे कन्फर्म टिकट
IRCTC Tatkal Ticket फिलहाल कन्फर्म ट्रेन टिकट उपलब्ध नहीं हैं। सभी रूटों की लगभग सभी ट्रेनें पूरी तरह बुक हैं। हालांकि सरकार इस समस्या को हल करने के लिए और अधिक विशेष ट्रेनें चला रही है फिर भी कन्फर्म टिकट प्राप्त करना बहुत मुश्किल साबित हो रहा है। इस बीच लोगों की आखिरी उम्मीद तत्काल टिकट पर टिकी है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में लोग अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने घर जाना चाहते हैं लेकिन समस्या यह है कि उन्हें इस वक्त कन्फर्म ट्रेन टिकट नहीं मिल रहा। हर रूट और लगभग सभी ट्रेनों में तमाम सीटें फुल हो चुकी है।
हालांकि सरकार इस समस्या का हल निकालने के लिए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन भी चला रही है लेकिन फिर भी कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में लोगों की आखिरी उम्मीद तत्काल टिकट (IRCTC Tatkal Ticket) पर टिकी हुई है।
तत्काल टिकट में भी आती है ये परेशानी
कन्फर्म टिकट पाने का आखिरी ऑप्शन यानी तत्काल टिकट में भी लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मसलन जब तक आप टिकट बुक करते हैं तब तक तत्काल सीट भी फुल हो जाती है।
आज हम आपको IRCTC Tatkal Automation Tool के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग आप तत्काल टिकट बुक करते वक्त कर कन्फर्म टिकट पाने के चांस को बढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Confirmed Train Ticket: एजेंट से टिकट खरीदने की नहीं होगी जरूरत, खुद से ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
क्या है यह टूल?
IRCTC Tatkal Automation Tool एक फ्री ऑनलाइन टूल है, जो बुकिंग में लगने वाले टाइम को कम करने में मदद करता है। यह टूल आपको सभी जानकारी पहले से भरने की सुविधा देता है ताकि तत्काल टिकट बुक करते वक्त आपका समय बचे।
जैसे ही तत्काल टिकट बुक करने का समय शुरू होता है वैसे ही आप इस टूल का इस्तेमाल कर टिकट बुक कर सकते हैं।
कैसे करें इस टूल का इस्तेमाल?
- सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या पीसी में IRCTC Tatkal Automation Tool को सर्च करें।
- इसके बाद आप IRCTC Tatkal Automation Tool के क्रोम एक्सटेंशन को डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद आपको अपना IRCTC अकाउंट लॉग इन करना है।
- अगर आपने इस टूल में अपनी सारी जानकारी सेव कर ली है तो बुकिंग के दौरान सिर्फ Load Data पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी सारी जानकारी अपने आप सामने आ जाएगी।
- इसके तुरंत बाद आप पेमेंट कर अपनी टिकट बुक कर पाएंगे और आपको कन्फर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा।
ये भी पढ़ें: Confirm Train Ticket: अगर ट्रेन का टिकट नहीं हुआ कंफर्म तो वैध तरीके से ऐसे करें यात्रा, कैसे मिलेगी आपको सीट