Move to Jagran APP

Irctc Train Ticket Booking: अब इस माध्यम से महज ओटीपी से बुक होगा टिकट, लीजिए हर जानकारी

Irctc iMudra Card का यूज वर्चुअल एवं फिजिकल किसी भी रूप में किया जा सकता है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Sat, 21 Dec 2019 07:00 PM (IST)Updated: Sun, 22 Dec 2019 10:31 AM (IST)
Irctc Train Ticket Booking: अब इस माध्यम से महज ओटीपी से बुक होगा टिकट, लीजिए हर जानकारी
Irctc Train Ticket Booking: अब इस माध्यम से महज ओटीपी से बुक होगा टिकट, लीजिए हर जानकारी

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगर आप नियमित अंतराल पर ट्रेन से ट्रेवल करते हैं और IRCTC की वेबसाइट या एप से टिकट बुकिंग करते समय ट्रांजैक्शन फेल होने की समस्या से परेशान रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। भारतीय रेलवे के उपक्रम Irctc ने लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए iMudra Prepaid Card की शुरुआत की थी। इस प्रीपेड कार्ड के जरिए आप आसानी से रेलवे की टिकट बुक कर सकते हैं। इस कार्ड के जरिए आपको टिकट बुकिंग करते समय केवल ओटीपी इंटर करना होता है। इसके बाद आपको बैंक की ओर से पेमेंट अप्रुवल का वेट करने की भी जरूरत नहीं होती है।

loksabha election banner

इतना ही नहीं इस प्रीपेड कार्ड के जरिए आप किसी मर्चेंट को रुपये का भुगतान कर सकते हैं, किसी और को रुपये भेज सकते हैं या निकाल सकते हैं। आप मोबाइल एप, टैबलेट और डेस्कटॉप किसी भी साधन से iMudra कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसके वर्चुअल एवं फिजिकल कार्ड किसी का भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से iMudra एप को डाउनलोड करना होगा। यह काफी सुविधाजनक पेमेंट ऑप्शन है, विशेषकर रेगुलर ट्रेवलर्स के लिए।  आइए जानते हैं इस कार्ड के मुख्य फीचर्स क्या हैं। 

iMudra वॉलेट के प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हैं:

  • Irctc से टिकट बुकिंग करते समय परेशानी मुक्त भुगतान का अनुभव
  • आसान और कई तरह की टॉपअप की सुविधाएं
  • आसान और सुरक्षित भुगतान
  • Aadhar के जरिए आसान केवाईसी प्रक्रिया
  • कई तरह के पार्टनर ऑफर का मिलेगा लाभ

iMudra Wallet इस्तेमाल करने से होंगे ये फायदे

  • टिकट बुक करने में पेमेंट अप्रुवल का नहीं करना होगा इंतजार
  • पेमेंट गेटवे चार्ज की होगी बचत
  • ऑनलाइन मर्चेंट से शॉपिंग करने के लिए तत्काल जेनरेट करें वर्चुअल कार्ड
  • टिकट बुकिंग के समय नहीं शेयर होगी आपके कार्ड की डिटेल

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.