Move to Jagran APP

प्राकृतिक खूबसूरती और ताजी हवा का लेना है आनंद तो घूम आइए भूटान, IRCTC ने पेश किया किफायती टूर पैकेज

कम बजट में IRCTC का ये भूटान टूर आपके लिए सबसे ज्यादा किफायती साबित हो सकता है। आइए इस टूर पैकेज के बारे में पूरी तरह से जानते हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 12 Jun 2019 01:33 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jun 2019 06:44 AM (IST)
प्राकृतिक खूबसूरती और ताजी हवा का लेना है आनंद तो घूम आइए भूटान, IRCTC ने पेश किया किफायती टूर पैकेज
प्राकृतिक खूबसूरती और ताजी हवा का लेना है आनंद तो घूम आइए भूटान, IRCTC ने पेश किया किफायती टूर पैकेज

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन (IRCTC) भारत से भूटान के लिए स्पेशन टूर पैकेज ऑफर कर रहा है। इस टूर पैकेज के जरिए भारत के पड़ौसी देश भूटान की खूबसूरत जगहों का नजारा देख सकते हैं। भूटान हिमालय पर बसा दक्षिण एशिया का छोटा और खूबसूरत देश है। यह चीन और भारत के बीच स्थित है, जहां का प्राकृतिक नजारा अपनी ओर आकर्षित करता है। अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में भारत से बाहर जाने का प्लान कर रहे हैं और बजट कम है तो भूटान का ये टूर आपके लिए सबसे ज्यादा किफायती साबित हो सकता है। आइए इस टूर पैकेज के बारे में पूरी तरह से जानते हैं।

loksabha election banner

ये भी पढ़ें: Aadhar में आसानी से अपडेट करवा सकते हैं अपना नया मोबाइल नंबर, जानिए क्‍या है तरीका

पैकेज की जानकारी:

पैकेज का नाम: भूटान- द लैंड ऑफ ड्रैगन (Bhutan-The land of Dragon)

शामिल डेस्टिनेशन: थिंपू, पारो, पुनाखा

ट्रैवलिंग मोड: फ्लाइट

स्टेशन/प्रस्थान का समय: 10:30 बजे लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर

क्लास: डीलक्स

फ्रीक्वेंसी: 12 जुलाई, 2019

मील: एमएपी (ब्रेकफास्ट + डिनर)

ये भी पढ़ें: जानिए सैलरी में इंक्रीमेंट या टीवी शो जीतने पर मिले पैसों पर कैसे लगता है टैक्‍स

फ्लाइट की जानकारी:

फ्लाइट नंबर  कहां से कहां तक  प्रस्थान समय  आगमन समय

केबी 241      GAU-PBH        10:30बजे       12:10बजे

केबी 540      PBH-GAU         07:50बजे       08:15बजे

पैकेज का किराया:

ऑक्यूपेंसी                   किराया (प्रति व्यक्ति)

सिंगल शेयरिंग             39099 रुपये

ट्विन शेयरिंग              34399 रुपये

ट्रिपल शेयरिंग              29699 रुपये

चाइल्ड विद बेड             20599 रुपये

चाइल्ड विदआउट बेड    18199 रुपये

ये भी पढ़ें: कंपनी डिपॉजिट में क्यों मिलता है बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज

पैकेज में शामिल:

  • आने-आने के लिए एयर टिकट शामिल है।
  • स्टेंडर्ड कैटेगरी के होटल में स्टे होगा।
  • मील प्लान में ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है।
  • प्रति व्यक्ति 1 लीटर मिनरल वाटर की बोतल मिलेगी।
  • सभी ट्रांसफर और साइटसीइंग के लिए डीलक्स बस है।
  • अंग्रेजी बोलने में सक्षम स्थानीय टूर गाइड मिलेगा।
  • 60 वर्ष से कम उम्र के यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस मिलेगा।
  • जीएसटी शामिल है।
  • दार्शनिक प्लेस में विजिट के लिए एंट्री फीस भी शामिल है।

टूर कैंसल करने पर इतना लगेगा चार्ज:

  • टूर शुरू होने से 30 दिन पहले 20 फीसद चार्ज देना होगा।
  • टूर शुरू होने से 30-21 दिन पहले 30 फीसद चार्ज देना होगा।
  • टूर शुरू होने से 21-15 दिन पहले 60 फीसद चार्ज देना होगा।
  • टूर शुरू होने से 14-8 दिन पहले 90 फीसद चार्ज देना होगा।
  • टूर शुरू होने से 8 दिन पहले 100 फीसद चार्ज देना होगा।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.