Move to Jagran APP

IPO Launch Update: अगले हफ्ते लॉन्च होगा Paytm और KFC सहित इन तीन तीन कंपनियों का IPO, जानें पूरी डिटेल

Paytm को संचालित करने वाली कंपनी One97 Communications का IPO 8 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 10 नवंबर को बंद होगा। यह कंपनी अपने इस IPO के जरिए मार्केट से 18300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

By Abhishek PoddarEdited By: Published: Sun, 07 Nov 2021 12:04 PM (IST)Updated: Sun, 07 Nov 2021 12:04 PM (IST)
IPO Launch Update: अगले हफ्ते लॉन्च होगा Paytm और KFC सहित इन तीन तीन कंपनियों का IPO, जानें पूरी डिटेल
अगले हफ्ते Paytm सहित 3 कंपनियों का IPO लॉन्च होगा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। मौजूदा वक्त में भारतीय IPO मार्केट में काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों में काफी सारी कंपनियों के IPO मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं। इसके अलावा आने वाले हफ्ते में भी कुछ कंपनियां अपने IPO को लॉन्च करने जा रही हैं। अगले सप्ताह 8 नवंबर को Paytm का IPO मार्केट में लॉन्च होने वाला है।

loksabha election banner

Paytm को संचालित करने वाली कंपनी One97 Communications का IPO 8 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 10 नवंबर को बंद होगा। यह कंपनी अपने इस IPO के जरिए मार्केट से 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी के IPO में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) से 8,300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और 10,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करना शामिल है। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 2,080 से 2,150 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है।

Paytm के अलावा KFC और Pizza Hut को संचालित करने वाली कंपनी Sapphire Foods India भी अपने IPO को लॉन्च करने जा रही है। Sapphire Foods India के IPO में प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 17,569,941 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

ओएफएस के हिस्से के तौर पर, क्यूएसआर मैनेजमेंट ट्रस्ट अपने 8.50 लाख शेयर बेचेगा, सैफायर फूड्स मॉरीशस लिमिटेड अपने 55.69 लाख शेयर बेचेगा, डब्ल्यूडब्ल्यूडी रूबी लिमिटेड अपने 48.46 लाख शेयर बेचेगा और एमेथिस्ट 39.62 लाख शेयरों की पेशकश करेगा।

कंपनी ने अपने IPO के लिए प्रति शेयर 1,120 से 1,180 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। इसके अलावा, एएजेवी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट 80,169 शेयर बेचेगा, एडलवाइस क्रॉसओवर अपॉर्चुनिटीज फंड 16.15 लाख शेयर बेचेगा और एडलवाइस क्रॉसओवर अपॉर्चुनिटीज फंड-सीरीज II अपने 6.46 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे।

इसके अलावा अगले हफ्ते IPO लॉनेच करने वाली कंपनियों में Latent View Analytics का नाम शामिल है। इस कंपनी के IPO में, 474 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू और एक प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 126 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है।

ओएफएस के हिस्से के तौर पर, प्रमोटर अदुगुडी विश्वनाथन वेंकटरमण 60.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। जबकि, शेयरधारक रमेश हरिहरन 35 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे और गोपीनाथ कोटेश्वरन 23.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। कंपनी ने अपने IPO के लिए 190-197 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.