Move to Jagran APP

Sovereign Gold Bond में निवेश है फायदे का सौदा, जानिए इसकी 11 बड़ी खूबियां

ग्राहक SGB को सभी बैंकों स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL) नामित डाकघरों व मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) से खरीद सकते हैं।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Mon, 12 Jul 2021 02:24 PM (IST)Updated: Tue, 13 Jul 2021 06:57 AM (IST)
Sovereign Gold Bond में निवेश है फायदे का सौदा, जानिए इसकी 11 बड़ी खूबियां
Sovereign Gold Bond P C : Pexels

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। अगर आप Gold में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके पास सरकारी गोल्ड बॉन्ड स्कीम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (sovereign gold bond) के जरिए सोना खरीदने का मौका है। वित्त वर्ष 2021-22 की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की चौथी किस्त 12 जुलाई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गई है। यह 16 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुली रहेगी।

loksabha election banner

इस योजना में ग्राहकों को कम कीमत में सोना खरीदने का मौका मिलता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की इस किस्त में सोने का भाव 4,807 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के लिये ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से पेमेंट करने वालों को बॉन्ड के दाम में 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट भी मिल रही है।

ग्राहक SGB को सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों व मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (BSE) से खरीद सकते हैं।

बता दें कि एक्सपर्ट्स सोने के निवेश विकल्पों में सॉवरेन गोल्ड बांड को सबसे बेहतर मानते हैं। भारत सरकार की तरफ से ये बॉन्ड रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा जारी किए जाते हैं। आइए इस गोल्ड बॉन्ड के फायदे जानते हैं।

1. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स भारत सरकार की ओर से भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किये जाते हैं। इसलिए इनकी सॉवरेन गारंटी होती है।

2. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत से लिंक्ड होती है।

3. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का एक खास फायदा यह है कि यह प्रारंभिक निवेश की राशि पर सालाना 2.50 फीसद की एक निश्चित ब्याज दर के साथ आता है। ब्याज निवेशक के बैंक खाते में छमाही आधार पर जमा होता है।

4. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक मैच्योरिटी के समय की सोने की बाजार कीमत मिलने और आवधिक ब्याज के बारे में आश्वस्त होते हैं।

5. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) नहीं लगता है। वहीं, सोने के सिक्के और गोल्ड बार आदि खरीदने पर जीएसटी लगता है। जब आप डिजिटल गोल्ड खरीदते हो, तो भी आपको 3 फीसद जीएसटी देना होता है।

6. आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बैंक (स्मॉल फाइनेंस बैंक एवं पेमेंट बैंक को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, निर्धारित पोस्ट ऑफिस एवं मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज से खरीद सकते हैं।

7. फिजिकल गोल्ड को सुरक्षित स्थान पर जैसे लॉकर आदि में रखने की जरूरत होती है, उसकी चोरी का भी ड़र रहता है, लेकिन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करके आप इसे लॉकर में रखने के खर्च और चोरी होने के जोखिम से बच सकते हैं।

8. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स एक्सचेंजों पर ट्रेडेबल होते हैं।

9. एसजीबी पर ब्याज कर योग्य होता है, लेकिन बॉन्ड्स के रिडंप्शन के समय पूंजीगत लाभ पर टैक्स में इंडिविजुअल्स के लिए छूट होती है।

10. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश से आप जुलरी के रूप में सोने की खरीदारी के साथ मेकिंग चार्जेज और शुद्धता जैसे मुद्दों से मुक्त होते हैं।

11. एसजीबी का उपयोग लोन्स के लिए संपार्श्विक के रूप में किया जा सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.