Move to Jagran APP

Indigo एक जनवरी से कर्मचारियों के लिए बिना वेतन अवकाश कार्यक्रम को करेगी बंद

इंडिगो द्वारा लागू एलडब्ल्यूपी कर्मचारियों के समूह के हिसाब से डेढ़ से पांच दिन का है। इंडिगो ने आठ मई को अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में भी पांच से 25 फीसद कटौती की भी घोषण की थी। वेतन कटौती अभी लागू है।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 09:25 AM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 08:15 AM (IST)
Indigo एक जनवरी से कर्मचारियों के लिए बिना वेतन अवकाश कार्यक्रम को करेगी बंद
IndiGo to remove leave without pay for staffers from January 1

नई दिल्ली, पीटीआइ। इंडिगो ने बिना वेतन अवकाश (एलडब्ल्यूपी) कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा की है इसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोनोजॉय दत्ता ने कहा कि वरिष्ठ कर्मचारियों के लिए अगले साल एक जनवरी से बिना वेतन अवकाश (एलडब्ल्यूपी) कार्यक्रम को बंद किया जाएगा। एयरलाइन ने यह घोषणा राजस्व में सुधार की उम्मीद में की है। 

loksabha election banner

सीमित और ग्रेडेड एलडब्ल्यूपी

कोरोना वायरस की वजह से यात्रा पर लगाए अंकुशों के बीच दत्ता ने आठ मई को कहा था कि सभी कर्मचारियों के लिए ‘सीमित और ग्रेडेड एलडब्ल्यूपी’ कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सबसे निचले समूह स्तर ए के कर्मचारियों के लिए नहीं होगा। महामारी के बीच सभी एयरलाइंस ने लागत कटौती मसलन वेतन में कटौती, बिना वेतन अवकाश के उपाय किए हैं। 

आठ मई को वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में पांच से 25 फीसद कटौती की गई थी

इंडिगो द्वारा लागू एलडब्ल्यूपी कर्मचारियों के समूह के हिसाब से डेढ़ से पांच दिन का है। इंडिगो ने आठ मई को अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में भी पांच से 25 फीसद कटौती की भी घोषण की थी। वेतन कटौती अभी लागू है। कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में दत्ता ने कहा है कि इस समय हम सुधार की राह पर है। हमें उम्मीद है कि सरकार अगले साल से हमें घरेलू क्षमता के 100 प्रतिशत पर परिचालन की अनुमति देगी। फिलहाल भारतीय एयरलाइंस को कोविड-पूर्व के स्तर के 80 प्रतिशत के बराबर घरेलू उड़ानों के परिचालन की अनुमति है।

23 मार्च से भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को निलंबित किया गया है। हालांकि, विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें मई से वंदे भारत मिशन के तहत काम कर रही हैं। दत्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यातायात चुनौतीपूर्ण है और यह चिंता का विषय है।

दत्ता ने कहा कि पिछले छह महीने वास्तव में अस्थिर थे और एयरलाइन को बड़ा नुकसान हुआ, उन्होंने कहा कि हमें जल्द से जल्द एक बार फिर स्थिर होने की आवश्यकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.