Move to Jagran APP

Google Pay और Indifi ने छोटे व्यापारियों को तत्काल कर्ज देने के लिए मिलाया हाथ

Google में उत्पाद प्रबंधन के निदेशक शरथ बुलुसु ने कहा विश्वसनीय कर्ज तक पहुंच भारत में बड़े पैमाने पर एमएसएमई क्षेत्र के लिए जरूरी है। महामारी के बाद बदले हुए आर्थिक परिदृश्य के अनुकूल व्यवसायों की मदद करने के लिए यह और भी महत्वपूर्ण है।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 14 Jan 2022 11:47 AM (IST)Updated: Fri, 14 Jan 2022 11:47 AM (IST)
Google Pay और Indifi ने छोटे व्यापारियों को तत्काल कर्ज देने के लिए मिलाया हाथ
Indifi and GPay join hands to offer instant digital credit to small merchants

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Google Pay ने देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) लेनदेन में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी के रूप में मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यमों (MSME) को तत्काल कर्ज देने के लिए इंडिफी टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है। कर्ज 2.5 रुपये से 3 लाख रुपये की सीमा में होगा। मासिक UPI वॉल्यूम के 35 प्रतिशत हिस्से के साथ, Google Pay भारत में अन्य भुगतान प्लेटफार्म की तरह पिछले एक साल में अपनी वित्तीय सेवाओं को बढ़ा रहा है। यह पहले से ही व्यक्तियों और छोटे व्यापारियों को IIFL लोन, कैश, और ज़ेस्टमनी के साथ टाई-अप में कर्ज और अल्पकालिक कर्ज देता है। इसने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के साथ टाई-अप भी किया है।

loksabha election banner

Google में उत्पाद प्रबंधन के निदेशक शरथ बुलुसु ने कहा, विश्वसनीय कर्ज तक पहुंच भारत में बड़े पैमाने पर एमएसएमई क्षेत्र के लिए जरूरी है। महामारी के बाद बदले हुए आर्थिक परिदृश्य के अनुकूल व्यवसायों की मदद करने के लिए यह और भी महत्वपूर्ण है। फोनपे और पेटीएम जैसे अन्य यूपीआई भी अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई वित्तीय सेवाएं बेचते हैं। जबकि UPI को इन प्लेटफार्मों पर एक बड़ा यूजर बेस मिलता है, यह इन कंपनियों के लिए कोई राजस्व उत्पन्न नहीं करता है।

UPI सरकार द्वारा अनिवार्य रूप में एक शून्य-व्यापारी छूट दर (MDR) है, जिसका अर्थ है कि व्यापारियों से इस मोड के माध्यम से लेनदेन स्वीकार करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा सकता है। एमडीआर भुगतान में राजस्व का प्रमुख स्रोत है और शून्य पर भुगतान कंपनियां अपने ऐप पर ग्राहकों को क्रॉस-सेलिंग म्यूचुअल फंड, स्टॉकब्रोकिंग, बीमा और क्रेडिट सेवाओं द्वारा मुद्रीकरण कर रही हैं।

बुलुसु ने कहा, हम Google Pay for Business ऐप का उपयोग करने वाले 1 करोड़ से अधिक व्यापारियों के लिए विश्वसनीय क्रेडिट को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। Indifi के साथ हमारा सहयोग इस दिशा में एक बड़ा कदम है। गुड़गांव स्थित स्टार्टअप ने Amazon, Zomato, Swiggy और अन्य के साथ भी करार किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.