Move to Jagran APP

सेंसेक्स 252 अंक गिरकर 32923 पर, निफ्टी 10094 पर बंद

सेंसेक्स 252 अंक गिरकर 32923 और निफ्टी 101 अंक की गिरावट के साथ 10094 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है

By Shubham ShankdharEdited By: Published: Mon, 19 Mar 2018 09:19 AM (IST)Updated: Mon, 19 Mar 2018 03:53 PM (IST)
सेंसेक्स 252 अंक गिरकर 32923 पर, निफ्टी 10094 पर बंद
सेंसेक्स 252 अंक गिरकर 32923 पर, निफ्टी 10094 पर बंद

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेज गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 252 अंक गिरकर 32923 और निफ्टी 101 अंक की गिरावट के साथ 10094 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। शुक्रवार सेंसेक्स में 500 अंक के ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 1.53 फीसद और स्मॉलकैप में 2.19 फीसद की कमजोरी देखने को मिली है।

loksabha election banner

रियल्टी शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा गिरावट रियल्टी शेयर्स में देखने को मिली है। बैंक (1.00 फीसद), ऑटो (0.68 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.96 फीसद), एफएमसीजी (0.45 फीसद), आईटी (2.18 फीसद), मेटल (2.67 फीसद), फार्मा (0.40 फीसद) और रियल्टी (2.94 फीसद) की कमजोरी देखने को मिली है।

एचसीएलटेक टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 9 हरे निशान में और 41 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी एनटीपीसी, पावरग्रिड, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलिवर और एलटी के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट एचसीएलटेक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और बीपीसीएल के शेयर्स में हुई है।

करीब दो बजे

शेयर बाजार में गिरावट और गहरा गई है। करीब दो बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 32930 और निफ्टी 95 अंक गिरकर 10099 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.85 फीसद और स्मॉलकैप में 2.31 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है।

करीब 11.30 बजे

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। करीब 11.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100 अंक की कमजोरी के साथ 33076 के स्तर पर और निफ्टी 46 अंक की कमजोरी के साथ 10148 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, मिडकैप इंडेक्स में 1.32 फीसद और स्मॉलकैप में 1.52 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा गिरावट मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है।

शुरुआती मिनटों में

हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। शुरुआती मिनटों में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 50 अंक और निफ्टी में 19 अंक की बढ़त देखने को को मिल रही है। आज के सत्र में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों इंडेक्स बढ़त शुरुआती मिनटों बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। मिडकैप इंडेक्स में 0.19 फीसद और स्मॉलकैप में 0.62 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

बाजार पर विशेषज्ञों का नजरिया

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘तीसरी तिमाही के कंपनी नतीजों ने कंपनियों की कमाई में सुधार के संकेत दिए हैं। घरेलू बाजारों का लांग टर्म आउटलुक मजबूत बना हुआ है। हालांकि अभी ग्लोबल ट्रेड वार, एनपीए का मुद्दा और कुछ राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के चलते निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।’

एक्सिस सिक्योरिटीज के एमडी व सीईओ अरुण ठकराल ने कहा कि अभी बाजार में आई गिरावट के लिए विदेशी और घरेलू दोनों कारण जिम्मेदार हैं। एक ओर ट्रेड वार की आशंका में निवेशक सहमे हुए हैं, तो दूसरी ओर केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से तेलुगु देसम पार्टी (तेदेपा) के अलग होने की खबर ने भी बाजार को झटका दिया। राजनीतिक अस्थिरता के चलते निवेशकों ने बिकवाली का रुख कर लिया।

एशियाई बाजारों का हाल
जापान का इंडेक्स निक्केई 196 अंक की गिरावट के साथ 21480 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई एकदम सपाट 1 अंक नीचे 3268 के स्तर पर, हैंगसैंग 23 अंक ऊपर 21525 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। तायवान का इंडेक्स कोस्पी 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 2484 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। डाओ जोंन्स 72 अंक चढ़कर 24946 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एसएंडपी 4 अंक पर 2752 के स्तर पर और नैस्डैक एकदम सपाट 7481 के स्तर पर बंद हुआ था।

फार्मा शेयर्स में खरीदारी 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, आईटी और मेटल के शेयर्स को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.30 फीसद), ऑटो (0.38 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.30 फीसद), फार्मा (0.80 फीसद) और रियल्टी (0.49 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है।

वेदांता लिमिटेड टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 18 हरे निशान में, 31 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, सनफार्मा, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डी और अल्ट्रा सीमेंट के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट बीपीसीएल, आईओसी, एचसीएलटेक, हिंदपेट्रो और टाटा स्टील के शेयर्स में है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.