Move to Jagran APP

सेंसेक्स 36,000 के करीब और निफ्टी 10,791 पर हुआ बंद, येस बैंक और सनफार्मा रहे टॉप लूजर

गुरुवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं

By Praveen DwivediEdited By: Published: Thu, 13 Dec 2018 09:24 AM (IST)Updated: Fri, 14 Dec 2018 08:41 AM (IST)
सेंसेक्स 36,000 के करीब और निफ्टी 10,791 पर हुआ बंद, येस बैंक और सनफार्मा रहे टॉप लूजर
सेंसेक्स 36,000 के करीब और निफ्टी 10,791 पर हुआ बंद, येस बैंक और सनफार्मा रहे टॉप लूजर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। गुरुवार के कारोबार में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 150 अंकों की तेजी से साथ 35,929 पर और निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 10,791 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 29 हरे निशान पर 20 लाल निशान पर और 1 बिना परिवर्तन के बंद हुए हैं।

loksabha election banner

निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स आज 0.40 फीसद और स्मॉलकैप 1.03 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो 0.96 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.78 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.68 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.69 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.61 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.11 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालटी 1.37 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

टॉप गेनर और टॉप लूजर: आज के कारोबार में आईबीयूएलएचएसजीएफआईएन 5.41 फीसद की तेजी, ग्रासिम, 3.24 फीसद की तेजी, बजाज फिनांस एसवी 3.18 फीसद की तेजी, विप्रो 2.71 फीसद की तेजी और मारुति 2.61 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं येस बैंक 6.32 फीसद की गिरावट के साथ, सनफार्मा 2.19 फीसद की गिरावट के साथ, यूपीएल 2.16 फीसद की गिरावट के साथ, टाटा स्टील 1.75 फीसद की गिरावट के साथ और टीसीएस 1.73 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

दिन का हाल:

दिन के 10 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 225 अंकों की तेजी के साथ 36,004 पर और निफ्टी 69 अंकों की तेजी के साथ 10,806 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयरों में से 33 हरे निशान और 17 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 1.22 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 1.63 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

गुरुवार के शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 245 अंकों की तेजी के साथ 36,024 के साथ और निफ्टी 69 अंकों की तेजी के साथ 10,807 पर कारोबार करता देखा गया। इस समय निफ्टी-50 में शुमार 50 शेयरों की बात करें तो 41 हरे और 9 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। गौरतलब है कि बुधवार का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 629 अंकों की तेजी के साथ 35,779 पर और निफ्टी 188 अंकों की तेजी के साथ 10,737 पर बंद हुआ था।

निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.97 फीसद और स्मॉलकैप 1.26 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: निफ्टी ऑटो में 1.08 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 0.71 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.64 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी में 0.66 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल में 0.67 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा में 0.73 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी में 0.94 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार का हाल: आज प्रमुख एशियाई बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 0.99 फीसद की तेजी के साथ 21817 पर, चीन का शांघाई 1.27 फीसद की तेजी के साथ 2635 पर, हैंगसेंग 1.32 फीसद की तेजी के साथ 26,532 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.96 फीसद की तेजी के साथ 2102 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.64 फीसद की तेजी के साथ 24527 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.54 फीसद की तेजी के साथ 2651 पर और नैस्डैक 0.95 फीसद की तेजी के साथ 7098 पर बंद हुआ था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.