Move to Jagran APP

मामूली तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 34 अंकों की तेजी-निफ्टी 10934 पर हुआ बंद

मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने बेहद सुस्त शुरुआत की है

By Praveen DwivediEdited By: Published: Tue, 05 Feb 2019 09:23 AM (IST)Updated: Tue, 05 Feb 2019 10:58 AM (IST)
मामूली तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 34 अंकों की तेजी-निफ्टी 10934 पर हुआ बंद
मामूली तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 34 अंकों की तेजी-निफ्टी 10934 पर हुआ बंद

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। मंगलवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 34 अंकों की तेजी के साथ 36,616 पर और निफ्टी 22 अंकों की तेजी के साथ 10,934 पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 30 हरे 19 लाल और 1 बिना परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.74 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.91 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

loksabha election banner

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज का कारोबार खत्म होने पर निफ्टी ऑटो 0.87 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.23 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.83 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.10 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.94 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.13 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 2.25 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

दिन के 10 बजकर 48 मिनट पर सेंसेक्स 41 अंकों की तेजी के साथ 36,624 पर और निफ्टी 12 अंकों की तेजी के साथ 10,924 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 28 हरे, 21 लाल और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.17 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.21 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

MPC से पहले कंपनियों के शेयर: आज से शुरू हो रही आरबीआई-एमपीसी की बैठक से पहले कुछ कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर भारती एयरटेल का शेयर 1.58 फीसद की गिरावट के साथ 301 रुपये के स्तर पर, टाटा मोटर्स लिमिटेड का शेयर 2.02 फीसद की गिरावट के साथ 176 के स्तर पर और आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड का शेयर 1.02 फीसद की गिरावट के साथ 351 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

दिन के 9 बजकर 33 मिनट पर सेंसेक्स 45 अंकों की गिरावट के साथ 36,536 पर और निफ्टी 13 अंकों की गिरावट के साथ 10,898 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 29 हरे और 31 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.02 फीसद और स्मॉलकैप 0.03 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

दिन के 9 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स 14 अंकों की तेजी के साथ 36,597 पर और निफ्टी 12 अंकों की तेजी के साथ 10,924 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 32 हरे, 16 लाल और 2 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 0.32 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.17 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि सोमवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 113 अंकों की तेजी के साथ 36,582 पर और निफ्टी 15 अंकों की तेजी के साथ 10,909 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो दिन के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 0.79 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.05 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.08 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.17 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 0.03 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.72 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.39 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजार का हाल: मंगलवार के कारोबार में सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने मिली-जुली शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान के निक्केई ने 0.04 फीसद की गिरावट के साथ 20875 पर, चीन का शांघाई 1.30 फीसद की तेजी के साथ 2618 पर, हैंगसेंग 0.21 फीसद की तेजी के साथ 27990 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 2203 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.70 फीसद की तेजी के साथ 25239 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.68 फीसद की तेजी के साथ 2724 पर और नैस्डैक 1.15 फीसद की तेजी के साथ 7347 पर बंद हुआ था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.