Move to Jagran APP

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 138 अंक चढ़कर 33601 स्तर पर

सेंसेक्स 138 अंक की तेजी के साथ 33601 के स्तर पर और निफ्टी 55 अंक की बढ़त के साथ 10388 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है

By Surbhi JainEdited By: Published: Mon, 18 Dec 2017 09:25 AM (IST)Updated: Mon, 18 Dec 2017 03:58 PM (IST)
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 138 अंक चढ़कर 33601 स्तर पर
बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 138 अंक चढ़कर 33601 स्तर पर

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावी रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 138 अंक की तेजी के साथ 33601 के स्तर पर और निफ्टी 55 अंक की बढ़त के साथ 10388 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.84 फीसद और स्मॉलकैप में 0.21 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

loksabha election banner

फार्मा शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (0.61 फीसद), ऑटो (1.23 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.57 फीसद), एफएमसीजी (0.09 फीसद), आईटी (0.24 फीसद), मेटल (1.66 फीसद) और फार्मा (1.43 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है।

सनफार्मा टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स में से 35 हरे निशान में, 14 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, एमएंडएम, सिप्ला और सनफार्मा के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट टेक महिंद्रा, येस बैंक, एचसीएलटेक, यूपीएल और कोल इंडिया के शेयर्स में है।

करीब दिन के 2.30 बजे

शेयर बाजार में तेजी जारी है। करीब दिन के 2.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसक्स 245 अंक की तेजी के साथ 33706 के स्तर पर और निफ्टी 86 अंक की बढ़त के साथ 10417 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.02 फीसद और स्मॉलकैप में 0.37 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिल रही है। निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 36 हरे निशान में, 13 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, एमएंडएम, हिंडाल्को, सनफार्मा और आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर्स में है।वहीं, गिरावट हिंदपेट्रो, टेक महिंद्रा, येस बैंक, कोल इंडिया और यूपीएल के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

करीब दिन के एक बजे

भारतीय शेयर बाजार में बढ़त जारी है। करीब दिन के एक बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 328 अंक की बढ़त के साथ 33791 के स्तर पर और निफ्टी 106 अंक की तेजी के साथ 10440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.32 फीसद और स्मॉलकैप में 0.75 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिल रही है। निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, हिंडाल्को, एशबीआईएन, अदानीपोर्ट्स और एमएंडएम के शेयर्स में है। वहीं गिरावट, टेक महिंद्रा, आईओसी, बीपीसीएल, हिंदपेट्रो और एचसीएलटेक के शेयर्स में है।

करीब दिन के 12 बजे 

करीब दिन के 12 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 260 अंक की तेजी के साथ 33722 के स्तर पर और निफ्टी 85 अंक की बढ़त के साथ 10417 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.10 फीसद और स्मॉलकैप में 0.65 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, निफ्टी में शुमार शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी वेदांता लिमिटेड, एसबीआईएन, एमएंडएम, हिंडाल्को और अदानीपोर्ट्स के शेयर्स में है। गिरावट की बात करें तो टेक महिंद्री, विप्रो, आईओसी, बीपीसीएल और हिंदपेंट्रो के शेयर्स में है।

करीब 10 बजे

शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। करीब 10 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 138 अंक की बढ़त के साथ 33601 के स्तर पर और निफ्टी 47 अंक की तेजी के साथ 10380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.46 फीसद और स्मॉलकैप में 0.22 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।  

शुरुआती रुझानों के बीच बाजार में जो तेज गिरावट देखी गई थी, उसने कुछ ही मिनटों बाद रिकवरी कर ली। करीब 9.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 77 अंक की गिरावट के साथ 33385 के स्तर पर और निफ्टी 25 अंक की कमजोरी के साथ 10308 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। 

क्या है गुजरात में आधारित कंपनियों का प्रदर्शन

गुजरात विधानसभा चुनाव के रूझान भाजपा की बढ़त दिखा रहे हैं। इस बीच राज्य में कारोबार करने वाली तमाम कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है। अदानीपोर्ट 2.75 फीसद की तेजी का साथ 413 के स्तर पर, अदानी ट्रांसमिशन 2.50 फीसद की बढ़त के साथ 208 के स्तर पर, जीएमडीसी 0.34 फीसद की बढ़त के साथ 162 के स्तर पर, अरविंद 1.53 फीसद की बढ़त के साथ 437 के स्तर पर, टॉरेंट फार्मा 1.39 फीसद की बढ़त के साथ 1361 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं।

वहीं, डिशमैन कारबोनेज 0.35 फीसद की कमजोरी के साथ 295 के स्तर पर, कैडिला हेल्थकेयर 1.71 फीसद की बढ़त के साथ 417 के स्तर पर, गुजरात गैस 0.66 फीसद की कमजोरी के साथ 831 के स्तर पर और सिंटैक्स प्लास्टिक 2.61 फीसद की कमजोरी के साथ 72.75 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

करीब 9.15 बजे

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 663 अंक गिरकर 32799 के स्तर पर और निफ्टी 201 अंक की गिरावट के साथ 10124 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की बात करें तो मिडकैप इंडेक्स में 2.12 फीसद और स्मॉलकैप में 2.56 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के चलते तमाम एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 1.49 फीसद की बढ़त के साथ 22888 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.13 फीसद की कमजोरी के साथ 3262 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.53 फीसद की बढ़त के साथ 29001 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 2485 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। बीते सत्र अमेरिकी बाजार रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.58 फीसद की बढ़त के साथ 24651 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.90 फीसद की बढ़त के साथ 2675 के स्तर पर और नैस्डैक 1.17 फीसद की बढ़त के साथ 6936 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

रियल्टी शेयर्स में बिकवाली

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी सेक्टर (3.22 फीसद) में देखने को मिल रही है। बैंक (1.97 फीसद), ऑटो (1.86 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.88 फीसद), एफएमसीजी (1.65 फीसद), आईटी (1.36 फीसद), मेटल (2.38 फीसद) और फार्मा (1.25 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही है।

अदानीपोर्ट्स टॉप लूजर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 3 हरे निशान में और 47 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी सिप्ला, सनफार्मा और एशियनपेंट में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट अदानीपोर्ट्स, भारतीएयरटेल, हिंदपेट्रो, बजाज फाइनेंस और बीपीसीएल के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

क्या कहना है एक्सपर्ट का
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘इस हफ्ते हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजे बाजार की दिशा तय करने वाले प्रमुख कारक रहेंगे। एक्जिट पोल में दोनों राज्यों में भाजपा की जीत के संकेत मिले हैं। अगर नतीजे एक्जिट पोल से अलग रहे तो निवेशकों की धारणा प्रभावित हो सकती है।

सैमको सिक्योरिटीज के जिमित मोदी के मुताबिक बाजार सकारात्मक बना रहेगा। चुनिंदा शेयरों में लेनदेन देखने को मिलेगा। बड़े पैमाने पर निवेशक सतर्कता बरत सकते हैं।

यह भी पढ़ें: चुनाव में भाजपा को बहुमत के बाद गुजरात से जुड़ी कंपनियों के शेयर्स में तेज उछाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.