Move to Jagran APP

Year Ender 2020: इस साल IPO लॉन्च कर मालामाल हुई भारतीय कंपनियां, जानिए साल भर के आईपीओ का ब्यौरा

कंपनियों ने इस साल आईपीओ (IPO) के जरिए 30000 करोड़ रुपये जुटाए हैं जो कि पिछले दस वर्षों में दूसरा सबसे बड़ा मोप-अप है। हालांकि अभी साल के अंत तक कुछ और आईपीओ कतार में हैं। आइए हम इस दशक में आईपीओ द्वारा जुटाई गई पूंजी की बात करते हैं।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Sun, 20 Dec 2020 04:05 PM (IST)Updated: Tue, 22 Dec 2020 07:43 AM (IST)
Year Ender 2020: इस साल IPO लॉन्च कर मालामाल हुई भारतीय कंपनियां, जानिए साल भर के आईपीओ का ब्यौरा
आईपीओ के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Flickr

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। साल 2020 अस्थिरता और अनिश्चितताओं से भरा हुआ रहा है। इस साल में कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं को हिलाकर रख दिया। लोगों के लिए यह साल नकारात्मक बातों के कारण हमेशा के लिए यादगार हो गया है। वहीं, हम शेयर बाजार की बात करें, तो इस साल बाजार ने निवेशकों को कई बार आश्चर्यचकित किया है। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत में बाजार निचले स्तर पर पहुंच गया, तो अब साल 2020 के आखिरी समय में यह अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर है।

prime article banner

कंपनियों ने इस साल आईपीओ से जुटाए 30,000 करोड़

भारतीय कंपनियों ने इस साल आईपीओ (IPO) के जरिए 30,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो कि पिछले दस वर्षों में दूसरा सबसे बड़ा मोप-अप है। हालांकि, अभी साल के अंत तक कुछ और आईपीओ कतार में हैं। आइए हम इस दशक में आईपीओ द्वारा जुटाई गई पूंजी की बात करते हैं।

IPO के मामले में 2020 रहा बंपर ईयर

एसीई इक्विटी के अनुसार, साल 2011 में कंपनियों मे 10 हजार करोड़ से अधिक राशि आईपीओ के जरिए जुटाई थी। इसके बाद साल 2016 में 25 हजार करोड़ से अधिक राशि कंपनियों ने आईपीओ के जरिए जुटाई। वहीं, साल 2017 मे सबसे अधिक 60 हजार करोड़ से ज्यादा राशि कंपनियों ने आईपीओ के जरिए जुटाई। इस दशक में साल 2017 के बाद साल 2020 में कंपनियों ने आईपीओ के जरिए सबसे अधिक पूंजी जुटाई है। इस साल में अब तक भारतीय कंपनियां आईपीओ के जरिए 30 हजार करोड़ से अधिक राशि जुटा चुकी हैं।

खूब ओवरसब्सक्राइब हुए इस साल आईपीओ

इस साल भारतीय कंपनियों द्वारा लॉन्च किये गए आईपीओ खूब ओवरसब्सक्राइब हुए हैं। Chemcon Speciality का आईपीओ 149 गुणा ओवरसब्सक्राइब हुआ और 115 फीसद के लाभ के साथ सूचीबद्ध हुआ। हैप्पीएस्ट माइंड्स (Happiest Minds), रूट मोबाइल (Route Mobile) और बर्गर किंग (Burger King) क्रमश: 111 फीसद, 102 फीसद और 92 फीसद के लाभ के साथ लिस्टेड हुए। साथ ही इन्हें क्रमश: 151 गुणा, 73 गुणा और 157 गुणा ओवरसब्सक्रिप्शन मिला।

इस साल अब तक 15 कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च किये हैं। आइए इन आईपीओ के बारे में जानते हैं।

1. इस साल 2 मार्च, 2020 को एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का आईपीओ लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 755 रुपये व लिस्टिंग प्राइज 658 रुपये थी। आईपीओ का आकार 10,355 करोड़ रुपये था।

2. इसके बाद 13 जुलाई, 2020 को रोसारी बायोटेक का आईपीओ लॉन्च हुआ। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 425 रुपये और लिस्टिंग प्राइज 670 रुपये थी और आईपीओ का आकार 496 करोड़ रुपये का था।

3. इसके बाद 27 जुलाई, 2020 को माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी का आईपीओ लॉन्च हुआ। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 275 रुपये और लिस्टिंग प्राइज 304 रुपये थी। आईपीओ का आकार 4500 करोड़ रुपये का था।

4. इसके बाद 7 सितंबर, 2020 को हैप्पीएस्ट माइंड का आईपीओ लॉन्च हुआ। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 166 रुपये और लिस्टिंग प्राइज 351 रुपये थी। आईपीओ का आकार 702 करोड़ रुपये का था।

5. इसके बाद 9 सितंबर, 2020 को रूट मोबाइल का आईपीओ लॉन्च हुआ। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 350 रुपये और लिस्टिंग प्राइज 708 रुपये थी। आईपीओ का आकार 600 करोड़ रुपये का था। 

6. इसके बाद 21 सितंबर, 2020 को Chemcon Speciality का आईपीओ लॉन्च हुआ। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 340 रुपये और लिस्टिंग प्राइज 731 रुपये थी। आईपीओ का आकार 318 करोड़ रुपये का था।         

7. 21 सितंबर, 2020 को ही कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज का आईपीओ लॉन्च हुआ। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 1230 रुपये और लिस्टिंग प्राइज 1518 रुपये थी। आईपीओ का आकार 2244 करोड़ रुपये का था।   

8. इसके बाद 22 सितंबर, 2020 को एंजल ब्रोकिंग का आईपीओ लॉन्च हुआ। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 306 रुपये और लिस्टिंग प्राइज 275 रुपये थी। आईपीओ का आकार 600 करोड़ रुपये का था।  

9. इसके बाद 29 सितंबर, 2020 को यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ लॉन्च हुआ। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 554 रुपये और लिस्टिंग प्राइज 490 रुपये थी। आईपीओ का आकार 2160 करोड़ रुपये का था।

10. 29 सितंबर, 2020 को ही मझगांव डाक शिपबिल्डर्स का आईपीओ लॉन्च हुआ। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 145 रुपये और लिस्टिंग प्राइज 216 रुपये थी। आईपीओ का आकार 444 करोड़ रुपये का था।

11. 29 सितंबर, 2020 को ही लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ लॉन्च हुआ। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 120 रुपये और लिस्टिंग प्राइज 130 रुपये थी। आईपीओ का आकार 61 करोड़ रुपये का था।       

12. इसके बाद 20 अक्टूबर, 2020 को इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ लॉन्च हुआ। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 33 रुपये और लिस्टिंग प्राइज 31 रुपये थी। आईपीओ का आकार 518 करोड़ रुपये का था। 

13. इसके बाद 9 नवंबर, 2020 को  ग्लैंड फार्मा का आईपीओ लॉन्च हुआ। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 1500 रुपये और लिस्टिंग प्राइज 1701 रुपये थी। आईपीओ का आकार 6480 करोड़ रुपये का था।   

14. इसके बाद 2 दिसंबर, 2020 को बर्गर किंग इंडिया का आईपीओ लॉन्च हुआ। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 60 रुपये और लिस्टिंग प्राइज 115 रुपये थी। आईपीओ का आकार 810 करोड़ रुपये का था।

15. इसके बाद 15 दिसंबर, 2020 को मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशिलिटीज का आईपीओ लॉन्च हुआ है। इस आईपीओ की इश्यू प्राइज 286-288 रुपये है। आईपीओ का आकार 541 करोड़ रुपये का है।    


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.