इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में भारत ने चीन को दिया निवेश निमंत्रण
NiteshPublish Date: Mon, 14 Jan 2019 10:02 AM (IST)Updated Date: Mon, 14 Jan 2019 10:02 AM (IST)
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। नीति आयोग के प्रधान सलाहकार अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि भारत 2030 तक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का लक्ष्य हासिल करना चाहता है और भारतीय इलेक्टिक वाहन (ईवी) बाजार के विस्तार में वह चीन के उद्योग की प्रतिभागिता और निवेश का स्वागत करता है। श्रीवास्तव अपने साथ एक उद्योग प्रतिनिधिमंडल लेकर चीन पहुंचे हैं। उन्होंने 11-13 जनवरी को आयोजित ‘ग्लोबल जीरो इमीशन एंड ऑल इलेक्टिक वेहिकल’ सम्मेलन को संबोधित किया।
उन्होंने चाइना ईवी100 के प्रेसिडेंट चेन किंगताई से मुलाकात की और भारत की संपूर्ण ई-मोबिलिटी योजना में चीन की प्रतिभागिात आमंत्रित की। भारतीय दूतावास से रविवार को जारी बयान के मुताबिक उन्होंने कहा कि 2030 तक ई-मोबिलिटी हासिल करने के भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य में हम चीन के ईवी उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका देखते हैं।
Edited By: Nitesh