नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कैलेंडर वर्ष 2020 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ के अपने अनुमान को बढ़ा दिया है। साथ ही रेटिंग एजेंसी ने कैलेंडर वर्ष 2021 के लिए भी देश की जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को बढ़ा दिया है। मूडीज ने साल 2020 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ के अपने अनुमान को बढ़ाकर -8.9 फीसद कर दिया है। यह पहले -9.6 फीसद था।

इसके अलावा मूडीज ने आने वाले वर्ष 2021 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ के लिए अपने अनुमान को 8.1 फीसद से बढ़ाकर 8.6 फीसद कर दिया है। एजेंसी ने गुरुवार को अपनी ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2021-22 रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

गौरतलब है कि साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी और इसके संक्रमण को रोकने के लिए लागू किये गये लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा है। लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के बाद अब कुछ महीनों से भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से रिकवर कर रही है।

यह भी पढ़ें (Buy Gold on Dhanteras: इस धनतेरस पर खरीदें सरकारी गोल्ड बॉन्ड, ये हैं 10 बड़े फायदे)

भारत में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की बात करें, तो गुरुवार तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 86,84,039 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 80,64,584 मामलों में लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 4,89,427 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसके अलावा 1,28,165 लोगों की इस महामारी के चलते दुखत मृत्यु हो चुकी है।

यह भी पढ़ें (Salary Hike: लाखों Bank Employees को दिवाली से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, वेतन में 15 फीसद हुई वृद्धि)

Edited By: Pawan Jayaswal