Move to Jagran APP

Forex Reserves: तीन सप्ताह की गिरावट के बाद 2.73 बिलियन डॉलर बढ़ा भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक तीन सप्ताह की गिरावट के बाद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Indias Forex Reserves) 2.73 बिलियन डॉलर बढ़ा है। सोने का भंडार 34.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.926 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 01:45 PM (IST)Updated: Sun, 03 Jul 2022 06:57 AM (IST)
Forex Reserves: तीन सप्ताह की गिरावट के बाद 2.73 बिलियन डॉलर बढ़ा भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार
India's forex reserves rise 2.73 billion dollar after three week of fall

नई दिल्ली, एएनआई। तीन सप्ताह की गिरावट के बाद भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार 2.73 अरब डॉलर बढ़ गया है। 24 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India's Forex Reserves) 2.734 बिलियन डॉलर बढ़कर 593.323 बिलियन डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली।

loksabha election banner

भारत की विदेशी मुद्रा संपत्ति (Forex Assets) विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक है। आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 24 जून को समाप्त सप्ताह के दौरान भारतीय विदेशी मुद्रा संपत्ति में 2.334 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। 2.334 अरब डॉलर की बढ़त के साथ भारतीय विदेशी मुद्रा संपत्ति 529.216 अरब डॉलर हो गई है। इसके अलावा, सोने का भंडार 34.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.926 अरब डॉलर हो गया है। वहीं, विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) 55 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.210 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में देश की आरक्षित स्थिति (Reserve Position) 30 लाख डॉलर बढ़कर 4.970 अरब डॉलर हो गया है।

17 जून को समाप्त हुए पिछले सप्ताह में वैश्विक मंदी की बढ़ती चिंताओं के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय इक्विटी से जमकर पैसा निकाला है। एनएसडीएल (National Securities Depository Limited) के आंकड़ों से पता चलता है कि 2022 में अब तक उन्होंने 217,619 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची है। इसी अवधि के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 10-10 फीसद से ज्यादा की गिरावट आई है। एफपीआई की जारी बिकवाली से भंडार 5.87 बिलियन डॉलर घटकर 590.588 बिलियन डॉलर हो गया।

वहीं, रुपये में गिरावट को रोकने के लिए बाजार में आरबीआई के संभावित हस्तक्षेप के कारण पिछले सप्ताह देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट आई थी। पिछले तीन हफ्तों के दौरान, देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट आई थी। इस दौरान कुल मिलाकर 10.785 अरब डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी। आमतौर पर रुपये में भारी गिरावट को रोकने के लिए आरबीआई डॉलर की बिक्री समेत लिक्विडिटी मैनेजमेंट के माध्यम से बाजार में हस्तक्षेप करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.