Move to Jagran APP

Bank FD: ये बैंक दे रहा है एफडी पर तगड़ा ब्याज, निवेशकों को मिलेगा जबरदस्त रिटर्न

IDBI Bank FD Interest Rates IDBI बैंक की ओर से एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। नई ब्याज दरें आज से लागू हो गई हैं। इस बार की बढोइट्री में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है। (फोटो - जागरण फाइल)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghPublished: Thu, 13 Apr 2023 12:30 PM (IST)Updated: Thu, 13 Apr 2023 12:30 PM (IST)
IDBI Bank FD Intertest Rates Hike Up To 25 bps

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IDBI Bank Fixed Deposit:  बैंक एफडी पर निवेश करने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने 2 करोड़ से कम की घरेलू सावधि जमा (Fixed Deposit-FD) पर ब्याज दरों को बढ़ाने की घोषण की है। इस तरह बैंक ने 3 से 5 वर्ष तक की अवधियों पर ब्याज दरों में 25bps तक की बढ़ोतरी की है। 

loksabha election banner

ब्याज दरों में हो गया इजाफा

आम जनता के लिए 7 दिनों से 10 साल में मेच्योर होने वाली जमा पर 3.00% से 6.25% तक की ब्याज दर दी जा रही है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से 6.75% तक ब्याज दर तय की गई है। 444 दिनों की जमा अवधि पर आम जनता के लिए अधिकतम 7.15% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.65% की अधिकतम ब्याज दर दिया जा रहा है।

आम जनता के लिए ब्याज दर

  • 7 दिनों से लेकर 30 दिनों की एफडी पर - 3.00 प्रतिशत
  • 31 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर - 3.35 प्रतिशत
  • 46 दिनों से लेकर 90 दिनों की एफडी पर - 4.25 प्रतिशत
  • 91 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर - 4.75 प्रतिशत
  • 6 महीने से लेकर 1 वर्ष की एफडी पर - 5.50 प्रतिशत

लंबी अवधि के एफडी पर रिटर्न

  • एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर (444 दिनों की स्पेशल एफडी को छोड़कर) - 6.75 प्रतिशत
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर - 6.50 प्रतिशत
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर - 6.50 प्रतिशत
  • 5 साल वाली कर-बचत सावधि जमा पर - 6.50 प्रतिशत
  • 5 साल से लेकर 10 साल वाली जमा पर - 6.25 प्रतिशत

सीनियर सिटिजन के लिए ब्याज दर

  • 7 दिनों से लेकर 30 दिनों की एफडी पर - 3.50 प्रतिशत
  • 31 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर - 3.85 प्रतिशत
  • 46 दिनों से लेकर 90 दिनों की एफडी पर - 4.75 प्रतिशत
  • 91 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर - 5.25 प्रतिशत
  • 6 महीने से लेकर 1 वर्ष की एफडी पर - 6.00 प्रतिशत
  • एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर (444 दिनों की स्पेशल एफडी को छोड़कर) - 7.25 प्रतिशत
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर - 7.00 प्रतिशत
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर - 7.00 प्रतिशत
  • 5 साल से लेकर 10 साल वाली जमा पर - 6.25 प्रतिशत

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.