Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank FD: ये बैंक दे रहा है एफडी पर तगड़ा ब्याज, निवेशकों को मिलेगा जबरदस्त रिटर्न

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Thu, 13 Apr 2023 12:30 PM (IST)

    IDBI Bank FD Interest Rates IDBI बैंक की ओर से एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है। नई ब्याज दरें आज से लागू हो गई हैं। इस बार की बढोइट्री में 25 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है। (फोटो - जागरण फाइल)

    Hero Image
    IDBI Bank FD Intertest Rates Hike Up To 25 bps

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IDBI Bank Fixed Deposit:  बैंक एफडी पर निवेश करने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने 2 करोड़ से कम की घरेलू सावधि जमा (Fixed Deposit-FD) पर ब्याज दरों को बढ़ाने की घोषण की है। इस तरह बैंक ने 3 से 5 वर्ष तक की अवधियों पर ब्याज दरों में 25bps तक की बढ़ोतरी की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्याज दरों में हो गया इजाफा

    आम जनता के लिए 7 दिनों से 10 साल में मेच्योर होने वाली जमा पर 3.00% से 6.25% तक की ब्याज दर दी जा रही है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50% से 6.75% तक ब्याज दर तय की गई है। 444 दिनों की जमा अवधि पर आम जनता के लिए अधिकतम 7.15% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.65% की अधिकतम ब्याज दर दिया जा रहा है।

    आम जनता के लिए ब्याज दर

    • 7 दिनों से लेकर 30 दिनों की एफडी पर - 3.00 प्रतिशत
    • 31 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर - 3.35 प्रतिशत
    • 46 दिनों से लेकर 90 दिनों की एफडी पर - 4.25 प्रतिशत
    • 91 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर - 4.75 प्रतिशत
    • 6 महीने से लेकर 1 वर्ष की एफडी पर - 5.50 प्रतिशत

    लंबी अवधि के एफडी पर रिटर्न

    • एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर (444 दिनों की स्पेशल एफडी को छोड़कर) - 6.75 प्रतिशत
    • 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर - 6.50 प्रतिशत
    • 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर - 6.50 प्रतिशत
    • 5 साल वाली कर-बचत सावधि जमा पर - 6.50 प्रतिशत
    • 5 साल से लेकर 10 साल वाली जमा पर - 6.25 प्रतिशत

    सीनियर सिटिजन के लिए ब्याज दर

    • 7 दिनों से लेकर 30 दिनों की एफडी पर - 3.50 प्रतिशत
    • 31 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर - 3.85 प्रतिशत
    • 46 दिनों से लेकर 90 दिनों की एफडी पर - 4.75 प्रतिशत
    • 91 दिनों से लेकर 6 महीने की एफडी पर - 5.25 प्रतिशत
    • 6 महीने से लेकर 1 वर्ष की एफडी पर - 6.00 प्रतिशत
    • एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर (444 दिनों की स्पेशल एफडी को छोड़कर) - 7.25 प्रतिशत
    • 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर - 7.00 प्रतिशत
    • 3 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर - 7.00 प्रतिशत
    • 5 साल से लेकर 10 साल वाली जमा पर - 6.25 प्रतिशत

     

    comedy show banner