Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bank Account: कहीं आपका सैलरी अकाउंट तो नहीं बन गया सामान्य अकाउंट,अब मिलेगा जीरो बैलेंस की सुविधा या नहीं

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 01 Oct 2023 06:40 PM (IST)

    देश के कई कंपनी अपने कर्मचारी के लिए सैलरी अकाउंट ओपन करवाते हैं। इस अकाउंट में कर्मचारी की सैलरी आती है। यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है। इसके अलावा इस अकाउंट में कई और सुविधाएं भी मिलती है। यह सुविधाएं सामान्य अकाउंट से अलग होती है। आइए जानते हैं कि नौकरी छोड़ देने के बाद आपका सैलरी अकाउंट की सुविधाओं का क्या होता है?

    Hero Image
    कहीं आपका सैलरी अकाउंट तो नहीं बन गया सामान्य अकाउंट

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आपके जिस अकाउंट में हर महीने सैलरी आती है वह अकाउंट सैलरी अकाउंट कहलाता है। यह अकाउंट एक तरह से सेविंग अकाउंट ही होता है। लेकिन इस अकाउंट में सामान्य सेविंग अकाउंट के अलावा कई और सुविधाएं मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन अकाउंट में जीरो बैलेंस की सुविधा मिलती है। वहीं, सेविंग अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस को बनाए रखने की जरूरत होती है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पेनल्टी भरनी होती है।

    ये भी पढ़ें - Bank Account के साथ कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, ऐसे करें अपने खर्च और बचत को मैनेज

    सैलरी अकाउंट कब बना सकते हैं

    देश में कई कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी अकाउंट बनाते हैं। इस अकाउंट में कर्मचारियों की सैलरी हर महीने आती है। इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होता है। इसके अलावा इसमें आपको जीरो बैलेंस की सुविधा मिलती है।

    अगर इस अकाउंट में लगातार तीन महीने तक सैलरी नहीं आती है तो इस अकाउंट में मिलने वाली सभी सुविधाएं वापस आ जाती है। इसका मतलब यह है कि सह सामान्य सेविंग अकाउंट बन जाता है।

    सैलरी अकाउंट के फायदे

    • सैलरी अकाउंट में आपको फ्री में चेक बुक, पासबुक, नेट बैंकिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा बैंक द्वारा आने वाले मैसेज का भी कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।
    • इस अकाउंट से आप पर्सनल लोन, कार लोन या होम लोन आदि के लिए आवेदन भी दे सकते हैं। इस अकाउंट में आ रही है सैलरी से बैंक को आपकी इनकम के बारे में जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा अकाउंट ओपन करते समय डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी आसानी से हो जाता है।
    • 2 साल या उससे ज्यादा समय वाले सैलरी अकाउंट पर आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है। इसकी लिमिट आपके 2 महीने की बेसिक सैलरी होती है। इसके अलावा आप इसमें एक लिमिट भी तय कर सकते हैं।
    • आप एक वेल्थ सैलरी अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं। इसमें बैंक आपको डेडिकेटिड वेल्थ मैनेजर की सुविधा देता है।

    ये भी पढ़ें - Bank Account हो गया है इनएक्टिव? इस तरह आसानी से दोबारा करवाएं रिएक्टिवेट, जानिए क्या है प्रॉसेस