Move to Jagran APP

Home First Finance के IPO में निवेशकों ने दिखायी रुचि, बोली के आखिरी दिन तक मिला 26.57 गुना सब्सक्रिप्शन

Home First Finance IPO इस आईपीओ (Home First Finance IPO) के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.85 फीसद से घटकर 33.70 फीसद पर आ जाएगी। कंपनी इस आईपीओ से होने वाली आमदनी अपनी भविष्य की पूंजीगत जरूरतों के लिए खर्च करेगी।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Mon, 25 Jan 2021 07:22 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jan 2021 07:32 AM (IST)
Home First Finance के IPO में निवेशकों ने दिखायी रुचि, बोली के आखिरी दिन तक मिला 26.57 गुना सब्सक्रिप्शन
IPO के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Flickr

नई दिल्ली, पीटीआइ। मॉर्गेज लेंडर होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए सब्सक्रिप्शन सोमवार को बंद हो गए। इस कंपनी के आइपीओ को निवेशकों से अच्छी-खासी संख्या में समर्थन मिला है। बोली के अंतिम दिन सोमवार को खबर लिखे जाने तक इस आईपीओ को 26.57 गुना अभिदान मिला था। इस आईपीओ में 21 जनवरी को पहले दिन ही पूर्ण अभिदान प्राप्त हो गया था। इस कंपनी ने अपने इस पब्लिक ऑफर के लिए प्रत्येक शेयर की कीमत 517-518 रुपये तय की थी।

loksabha election banner

इस आईपीओ को योग्य संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 52.63 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 38.82 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 6.43 गुना अभिदान मिला है। इस आईपीओ के अंतर्गत 1,153.71 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की गई थी, जिसमें 265 करोड़ रुपये के नए शेयर और 888.7 करोड़ रुपये के शेयर बाजार मंच के जरिए बिक्री की प्रस्तुति (OFS) के तहत बिक्री के लिए पेश किए गए थे।

यहां बता दें कि कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 346 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर इंवेस्टर्स में नोमूरा, फिडेल्टी इंटरनेशनल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया इंवेस्टमेंट फंड और Goldman Sachs जैसी कंपनियां शुमार हैं।  

इस आईपीओ (Home First Finance IPO) के बाद कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 52.85 फीसद से घटकर 33.70 फीसद पर आ जाएगी। कंपनी इस आईपीओ से होने वाली आमदनी अपनी भविष्य की पूंजीगत जरूरतों के लिए खर्च करेगी। 

इस आईपीओ की रजिस्ट्रार KFIn Technologies है। वहीं, एक्सिस कैपिटल, क्रेडिट सुइस सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी इस आईपीओ को मैनेज कर रही है।  कंपनी के शेयर 29 जनवरी तक आवंटित किए जाने की उम्मीद है। वहीं, शेयरों की लिस्टिंग तीन फरवरी तक हो सकती है।  

होम फर्स्ट फाइनेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। इसे True North, Warburg Pincus, Aether Mauritius और Bessemer India जैसी प्रमुख प्राइवेट कंपनियों का समर्थन प्राप्त है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.