Move to Jagran APP

GST Council अपनी बैठक में करेगी जीएसटी रिटर्न में विलंब शुल्क को माफ करने के मुद्दे पर चर्चा

GST Council की अगली बैठक में अगस्त 2017 से लेकर जनवरी 2020 तक की अवधि के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने पर लगने वाले विलंब शुल्क को माफ करने के बारे में चर्चा होगी।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Tue, 02 Jun 2020 08:47 AM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 12:18 PM (IST)
GST Council अपनी बैठक में करेगी जीएसटी रिटर्न में विलंब शुल्क को माफ करने के मुद्दे पर चर्चा
GST Council अपनी बैठक में करेगी जीएसटी रिटर्न में विलंब शुल्क को माफ करने के मुद्दे पर चर्चा

नई दिल्ली, पीटीआइ। इस महीने जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित होनी है। इस बैठक में करदाताओं को राहत देने की दिशा में काउंसिल विलंब शुल्क माफ करने के बारे में भी चर्चा करेगी। इस बैठक में अगस्त 2017 से जनवरी 2020 तक की अवधि के लिए जीएसटी रिटर्न नहीं दाखिल करने पर लगने वाले विलंब शुल्क को माफ करने के बारे में चर्चा होगी। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभाग (CBIC) ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है। जीएसटी काउंसिल की इस महीने 14 तारीख को बैठक हो सकती है।

loksabha election banner

सीबीआईसी ने ट्वीट कर कहा, 'जीएसटी परिषद की अगली बैठक में अगस्त 2017 से लेकर जनवरी 2020 तक की अवधि के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने पर लगने वाले विलंब शुल्क को माफ करने के बारे में चर्चा होगी।' सीबीआईसी ने बताया कि जीएसटी की शुरुआत अगस्त 2017 से ही हुई थी और करदाताओं द्वारा यह मांग की जा रही थी कि जिन जीएसटी रिटर्न्स को अगस्त 2017 से ही दाखिल करने की आवश्यकता है, उनमें विलंब शुल्क को माफ किया जाए।

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खरीफ की 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया, 83 फीसद तक बढ़ी MSP

इससे पहले सरकार कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर पांच करोड़ से कम टर्नओवर वाले छोटो कारोबारों की मदद करने के लिए फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई 2020 के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की तारीख को आगे बढ़ा चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन महीनों के जिएसटी रिटर्न को दाखिल करने के समय को जून 2020 तक बढ़ाने की घोषणा की थी। सरकार द्वारा इस अवधि के लिए विलंब शुल्क को भी माफ किया गया है।

यह भी पढ़ें: BSE ने Gold Mini और Silver Kg नाम से शुरू किया सोने-चांदी का वायदा अनुबंध कारोबार

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि विलंब शुल्क यह सुनिश्चित करने के लिए लिया जाता है, कि करदाता समय पर रिटर्न भर दे। वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न संकट से अभूतपूर्व परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं। यही कारण है कि जीएसटी परिषद की आगामी बैठक में विलंब शुल्क माफी के मुद्दे पर भी प्रमुख रूप से चर्चा होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.