Move to Jagran APP

नवंबर महीने में एक लाख करोड़ रुपये से कम रहा जीएसटी संग्रह

अक्टूबर के लिए देश भर में 30 नवंबर तक कुल 69.6 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए

By Praveen DwivediEdited By: Published: Sun, 02 Dec 2018 12:00 PM (IST)Updated: Sun, 02 Dec 2018 12:10 PM (IST)
नवंबर महीने में एक लाख करोड़ रुपये से कम रहा जीएसटी संग्रह
नवंबर महीने में एक लाख करोड़ रुपये से कम रहा जीएसटी संग्रह

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। बीते नवंबर के दौरान जीएसटी राजस्व संग्रह 97,637 करोड़ रुपये रह गया जबकि अक्टूबर में राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था। सरकार जीएसटी से हर महीने कम से कम एक लाख करोड़ रुपये राजस्व जुटाने का प्रयास कर रही है लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद से कुछ ही महीनों में राजस्व एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाया।

loksabha election banner

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर के लिए देश भर में 30 नवंबर तक कुल 69.6 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए। अगस्त-सितंबर के लिए राज्यों को 11,922 करोड़ रुपये प्रतिपूर्ति की गई। नवंबर में एकत्रित कुल 97,637 करोड़ रुपये राजस्व में 16,812 करोड़ रुपये सीजीएसटी, 23,070 करोड़ रुपये एसजीएसटी, 49,726 करोड़ रुपये आइजीएसटी और 8031 करोड़ रुपये सेस शामिल है। आइजीएसटी के रूप में प्राप्त राजस्व में 24,133 करोड़ रुपये आयात शुल्क के रूप में मिले।

सरकार ने नियमित निपटान के तहत आइजीएसटी से 18,262 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 15,704 करोड़ रुपये एसजीएसटी में समायोजित किए गए। नियमित समायोजन के बाद केंद्र और राज्य सरकारों ने 35,073 करोड़ रुपये सीजीएसटी और 38,774 करोड़ रुपये एसजीएसटी के रूप में अर्जित किए।

जीएसटी राजस्व संग्रह इस साल अप्रैल में 1.03 लाख करोड़, मई में 94,016 करोड़, जून में 95,610 करोड़, जुलाई में 96,483 करोड़, अगस्त में 93,960 करोड़, सितंबर में 94,442 करोड़ और अक्टूबर में 100,710 करोड़ रुपये रहा था। राजस्व संग्रह पर अंर्ट्क एंड यंग के टैक्स पार्टनर अभिषेक जैन ने कहा कि जीएसटी संग्रह पिछले अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में कम रहा है। लेकिन इस साल के औसत मासिक संग्रह से नवंबर में जीएसटी संग्रह बेहतर रहा। राजस्व संग्रह में लगातार वृद्धि से उम्मीद है कि अगले महीनों में राजस्व बढ़ेगा और जल्दी ही औसत मासिक संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.