Move to Jagran APP

जीएसटी कलेक्शन में आई गिरावट, दिसंबर में आए मात्र 94,726 करोड़ रुपये

30 दिसंबर 2018 तक जीएसटीआर-3बी फाइल करने वालों की संख्या 72.44 लाख रही है

By Praveen DwivediEdited By: Published: Wed, 02 Jan 2019 09:17 AM (IST)Updated: Wed, 02 Jan 2019 10:31 AM (IST)
जीएसटी कलेक्शन में आई गिरावट, दिसंबर में आए मात्र 94,726 करोड़ रुपये
जीएसटी कलेक्शन में आई गिरावट, दिसंबर में आए मात्र 94,726 करोड़ रुपये

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। दिसंबर 2018 में जीएसटी कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है। दिसंबर महीने में 94,726 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है। जबकि इसके पिछले महीने जीएसटी कलेक्शन 97,637 करोड़ रुपये का रहा था।

loksabha election banner

वहीं 30 दिसंबर 2018 तक जीएसटीआर-3बी फाइल करने वालों की संख्या 72.44 लाख रही है। यह जानकारी वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के जरिए सामने आई है। वहीं अगस्त से सितंबर अवधि के दौरान राज्यों के लिए जारी किया गया मुआवजा 11,922 करोड़ रुपये का रहा है।

दिसंबर में आए 94,726 करोड़ के कुल जीएसटी कलेक्शन में से सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) के मद में 16,442 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी के रुप में (एसजीएसटी) के रुप में 22,459 करोड़ रुपये और इंटीग्रेटेड जीएसटी (आईजीएसटी) के रुप में 47,936 करोड़ रुपये आए हैं। वहीं सेस के जरिए 7,888 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। सरकार ने नियमित निपटान के रुप में आईजीएसटी से सीजीएसटी को 18,409 करोड़ रुपये और एसजीएसटी को 14,793 करोड़ रुपये दिए हैं।

पूर्व में रहा जीएसटी कलेक्शन: इस वर्ष की अगर बात करें तो जीएसटी संग्रह अप्रैल में 1.03 लाख करोड़ रुपये, मई में 94,016 करोड़ रुपये, जून में 95,610 करोड़ रुपये, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपये, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपये, सितंबर में 94,442 करोड़ रुपये, अक्टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपये तथा नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.