सरकार एयर इंडिया की कंपनी की 100 फीसद हिस्सेदारी बेचेगी
ज्ञापन के मुताबिक अगले पांच साल में कंपनी के करीब 42 फीसद स्थायी कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
By Nitesh Publish Date: Wed, 13 Feb 2019 10:12 AM (IST)Updated Date: Wed, 13 Feb 2019 10:12 AM (IST)
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सरकार ने एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (एआइएटीएसएल) की 100 फीसद हिस्सेदारी को बेचने का प्रस्ताव रखा है। एयर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी एआइएटीएसएल के विनिवेश के लिए प्रारंभिक सूचना ज्ञापन मंगलवार को जारी किया गया।
प्रस्ताव के तहत सरकार 98 फीसद हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री करेगी, जबकि दो फीसद हिस्सेदारी एआइएटीएसएल के कर्मचारियों को ऑफर की जाएगी। ज्ञापन के मुताबिक एआइएटीएसएल ने 2017-18 में 711 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। इससे एक साल पहले कंपनी ने 334 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
ज्ञापन के मुताबिक अगले पांच साल में कंपनी के करीब 42 फीसद स्थायी कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। एक जनवरी 2019 को एआइएटीएसएल के स्थायी कर्मचारियों की संख्या 1,372 थी, जबकि कांट्रैक्ट पर काम करने वालों की संख्या 11,790 थी।
Edited By: