Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: अगर चूक गए हैं मौका तो अब भी नहीं हुई देर, दिवाली के बाद सोने का दाम हुआ धड़ाम

    By Siddharth PriyadarshiEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2022 12:33 PM (IST)

    Sona Chandi Bhav Gold Silver Price Today 25 October अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गिरती कीमत और दिवाली बीतने के बाद भारतीय बाजार में मांग घटने से सोने के दाम धड़ाम हो गए हैं। मंगलवार को सर्राफा बाजारों में सोने का भाव नरम है। वायदा बाजार में चांदी मजबूत हुई है।

    Hero Image
    Gold Price Today: Check Latest Gold Silver Rates Today

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Silver Price Today: अगर आप ऊंची कीमत के कारण दिवाली पर सोना खरीदने से चूक गए हैं तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। इसकी वजह यह है कि दिवाली के बाद आज सोने की दाम (Gold Price) में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। आज 10 ग्राम 24-कैरेट सोने का भाव 51,290 रुपये चल रहा है, जबकि चांदी 57,700 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि सोने का रेट टैक्स, मेकिंग चार्ज और उत्पाद शुल्क आदि के कारण प्रतिदिन बदलता है। भारत में आज यानी 25 अक्टूबर को दस ग्राम 24-कैरेट सोने की कीमत 51,290 रुपये है। एक किलोग्राम चांदी 57,700 रुपये में खरीदी और बेची जा रही है। गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई और कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 47,010 रुपये में खरीदा जा रहा है। वहीं नई दिल्ली में 22 कैरेट सोना 47,150 रुपये और चेन्नई में 47,410 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

    किस शहर में क्या है सोने का रेट

    • 24 कैरेट सोने के रेट को देखें तो कोलकाता और मुंबई में 10 ग्राम सोना 51,290 रुपये पर बिक रहा है।
    • 24 कैरेट सोना चेन्नई में 51,720 रुपये में मिल रहा ह है।
    • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 51,450 रुपये में है।
    • अहमदाबाद और जयपुर में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना क्रमश: 47,060 रुपये और 47,150 रुपये पर बिक रहा है।
    • 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना अहमदाबाद में 51,340 रुपये और जयपुर में 51,450 रुपये में मिल रहा है।
    • विजयवाड़ा, केरल और हैदराबाद में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 47,010 रुपये है।
    • बेंगलुरु, सूरत और मैसूर में 22 कैरेट सोना 47,060 रुपये में बिक रहा है।
    • विजयवाड़ा, हैदराबाद और केरल में दस ग्राम 24-कैरेट सोने की कीमत 51,290 रुपये है।
    • सूरत, बेंगलुरु और मैसूर में इतनी ही मात्रा में 24 कैरेट सोना 50,340 रुपये में बिक रहा है।

    क्या है वायदा बाजार की हालत

    मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का रेट (Gold Rate Today) आज शुरुआती कारोबार में 0.04 फीसदी गिरा। हालांकि बाद में इसमें कुछ तेजी आई, लेकिन अब भी यह निचले स्तर पर बना हुआ था। मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव टूटकर 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गया है। एमसीएक्स पर आज चांदी का रेट लगभग 169 रुपये मजबूत हुआ है। खबर लिखे जाने तक चांदी 57,914 रुपये पर ट्रेड कर रही थी।

    ये भी पढ़ें-

    SBI के ग्राहक तत्काल हो जाएं सावधान, बैंक ने जारी किया अलर्ट, जानिए क्या है वजह

    PM Kisan 12th Installment: अब तक खाते में नहीं आया पैसा तो तुरंत कर लें ये काम, चूक गए तो हो जाएगा नुकसान