Move to Jagran APP

Gold Price Today: सोने के दाम में भारी गिरावट, चांदी भी जबरदस्त टूटी

Gold Price Today शुक्रवार की सुबह सोना और चांदी दोनों के दाम में बड़ी गिरावट रही। सोने की कीमत 24 Feb को 1656 रुपये की तेजी के साथ 51627 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई चांदी कल शाम 2350 रुपये की तेजी के साथ 66267 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 25 Feb 2022 01:28 PM (IST)Updated: Fri, 25 Feb 2022 03:35 PM (IST)
Gold Price Today: सोने के दाम में भारी गिरावट, चांदी भी जबरदस्त टूटी
Gold Declines Heavily, Silver Price Fall Drastically

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोना और चांदी (Gold Silver Rate) दोनों के रेट में शुक्रवार 25 फरवरी की सुबह भारी गिरावट दर्ज की गई। IBJA की वेबसाइट के अनुसार, सोना (Gold Price) आज के कारोबार में कल शाम की तुलना में 1672 रुपया सस्ता हो गया। चांदी भी (Silver Price) कल शाम की तुलना में आज 2984 रुपये सस्ती हो गई। आज सुबह 24 कैरेट सोने का भाव 50868 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी की कीमत आज 65165 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

loksabha election banner

कल शाम को क्या था सोना और चांदी का भाव

गुरुवार को सोने की कीमत 1,656 रुपये की तेजी के साथ 51,627 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की कीमत भी 2,350 रुपये की तेजी के साथ 66,267 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले सत्र में 63,917 रुपये प्रति किलोग्राम थी। गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 109 पैसे गिरकर 75.70 पर बंद हुआ। कल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना बढ़कर 1,942 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी भी 25.07 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। बुधवार को दिल्ली में सोना 126 रुपये की गिरावट के साथ 49,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1892.2 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

आज कैरेट के हिसाब से क्या रहा सोने का दाम

24 कैरेट- 50868

22 कैरेट- 46595

18 कैरेट-38151

मालूम हो कि सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है। सबसे शुद्ध सोना 24 कैरेट का होता है। यह बताता है कि सोने के साथ कोई अन्य धातु मिश्रित नहीं है। जैसे ही सोने की ढुलाई कम होती है, यह सोने के साथ मिश्रित अन्य धातुओं, विशेष रूप से तांबे और चांदी के बारे में बताता है। मसलन, 18 कैरेट सोने में 75% (18/24) सोना और 25% अन्य धातुएं होती हैं।

कॉमेक्स पर क्या रहा सोने और चांदी का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल 2022 में डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 568 रुपये यानी 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेन कर रही थी। कॉमेक्स पर मई, 2022 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 1022 रुपये यानी 1.53 फीसद गिरावट के साथ 65876 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.