Move to Jagran APP

कोरोना की वजह से सुरक्षित निवेश की ओर रुख, सितंबर तिमाही में Gold ETF में 2,400 करोड़ रुपये निवेश

निवेशकों के लिये यह श्रेणी पूरे साल बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। इसमें अब तक निवेशकों ने 5957 करोड़ रुपये लगाये हैं। आंकड़ों के अनुसार 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही में निवेशकों ने Gold ETF में 2426 करोड़ रुपये निवेश किये।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 30 Oct 2020 02:55 PM (IST)Updated: Fri, 30 Oct 2020 02:55 PM (IST)
कोरोना की वजह से सुरक्षित निवेश की ओर रुख, सितंबर तिमाही में Gold ETF में 2,400 करोड़ रुपये निवेश
Gold ETFs log Rs 2400 crore inflow in September quarter

नई दिल्ली पीटीआइ। कोरोना वायरस महामारी के चलते निवेशक जोखिम भरे साधनों में निवेश करने से परहेज कर रहे हैं। इस कारण सितंबर तिमाही में Gold ETF में 2,400 करोड़ रुपये से अधिक का शुद्ध निवेश हुआ है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल की समान तिमाही में निवेशकों ने Gold ETF में 172 करोड़ रुपये लगाये थे। 

loksabha election banner

निवेशकों के लिये यह श्रेणी पूरे साल बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। इसमें अब तक निवेशकों ने 5,957 करोड़ रुपये लगाये हैं। आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही में निवेशकों ने Gold ETF में 2,426 करोड़ रुपये निवेश किये। 

ग्रीन पोर्टफोलियो के सह-संस्थापक दिवम शर्मा ने कहा कि पिछले एक साल में Gold ETF ने जिस तरह का राजस्व सृजित किया है, उससे निवेशक इनकी ओर आकर्षित हो रहे हैं। ग्रो के सह-संस्थापक हर्ष जैन ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न अनिश्चितता के चलते सोने में निवेश की मांग बढ़ी है।’’ 

इस साल में मासिक आधार पर देखें तो निवेशकों ने इस श्रेणी में जनवरी में 202 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,483 करोड़ रुपये लगाये। हालांकि मार्च में उन्होंने 195 करोड़ रुपये की मुनाफा वसूली की। अप्रैल में फिर से 731 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। इसके बाद मई में 815 करोड़ रुपये, जून में 494 करोड़ रुपये, जुलाई में 921 करोड़ रुपये, अगस्त में 908 करोड़ रुपये और सितंबर में 597 करोड़ रुपये का निवेश आया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.