Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold and Silver Price in MP: इंदौर में सोने की कीमत ने तोड़े रिकार्ड, भाव पहुंचा 60 हजार के पार

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 14 Apr 2023 10:07 PM (IST)

    Gold and Silver Price in MP शुक्रवार को इंदौर में शुद्ध 24 कैरेट सोना 60 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया। आइए आपको राज्य के अलग-अलग शहरों के हिसाब से सोना-चांदी के दामों के बारे बताते हैं। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Gold and Silver Price in Indore Ratlam Bhopal

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold and Silver Price in MP: आज के दिन MP में सोना और चांदी की चमक बढ़ी हुई देखी गई। इंदौर की सराफा बाजार में सोने के दामों ने नया कीर्तिमान गढ़ा है। शुक्रवार को शहर में शुद्ध 24 कैरेट सोना 60 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया। इससे पहले इंदौर की सराफा बाजार में सोना 60 हजार रुपए से नीचे ही रहा था। आइए आपको राज्य के अलग-अलग शहरों के हिसाब से सोना-चांदी के दामों के बारे बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदौर में सोना-चांदी के भाव

    सोना कैडबरी रवा नकद में 60300 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 62500 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 57250 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 59800 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 71575 रुपये, चांदी टंच 71675 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 78100 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 71300 रुपये पर बंद हुई।

    उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव

    सोना स्टैंडर्ड 60500 रुपये तथा सोना रवा 60400 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 72000 रुपये तथा चांदी टंच 71900 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

    रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव

    सोना स्टैंडर्ड 62600 रुपये तथा सोना रवा 62550 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 76500 रुपये और चांदी टंच 76600 रुपये प्रति किलो बोली गई।

    क्यों आई सोने में तेजी

    उम्मीद से बेहतर भारतीय और अमेरिकी सीपीआइ डाटा को देखते हुए सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी देखी जा रही है। दरअसल, अमेरिका में बैंक संकट हल होने के कारण मुद्रास्फीति में कमी आई। बेरोजगारी दर भी घटी। इससे माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरें घटा सकता है। इससे निवेशक सोने की खरीदारी करने लगे। इससे गुरुवार से ही सोने में तेजी फिर शुरू हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) और कामेक्स वायदा मार्केट पर सटोरियों की सक्रियता के चलते वायदा भी लगातार उछल रहा है।

    शादी और लगन के चलते ग्राहक बढ़ने की उम्मीद

    कामेक्स पर सोना 16 डालर उछलकर 20.47 डालर प्रति औंस और चांदी 45 सेंट बढ़कर 26.07 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती रही। इसके असर से हाजिर बाजार यानी सराफा में शुक्रवार को सोना कैडबरी नकद में 600 रुपये बढ़कर 60300 प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा नकद में 275 रुपये बढ़कर 71575 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिकी। जेवराती यानी 22 कैरेट सोना 57250 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।

    सालभर में कितना मंहगा हुआ सोना

    एक साल पहले इंदौर हाजिर बाजार में सोने के दामों की तुलना की जाए तो प्रति दस ग्राम सोने के दामों में कुल साढ़े छह हजार का अंतर आ चुका है। 13 अप्रैल 2022 को इंदौर सराफा में सोना 53850 रुपये प्रति दस ग्राम के दाम पर बिका था। जेवराती सोना एक साल पहले 49830 रुपये प्रति दस ग्राम बिका था।