Move to Jagran APP

Go Fashion के शेयरों की लिस्टिंग के साथ डबल हो गई निवेशकों की रकम, 90 फीसदी उछला शेयर

Go Fashion shares गो फैशन (इंडिया) (Go Fashion (India)) का IPO मंगलवार को बाजार में लिस्‍ट हो गया। इसका शेयर मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान 1316 रुपये प्रति शेयर पर खुला। जबकि इसका Issue Price 626 रुपये थे।

By Ashish DeepEdited By: Published: Tue, 30 Nov 2021 10:11 AM (IST)Updated: Tue, 30 Nov 2021 12:09 PM (IST)
Go Fashion के शेयरों की लिस्टिंग के साथ डबल हो गई निवेशकों की रकम, 90 फीसदी उछला शेयर
कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 90 फीसद ऊपर हुई है। (Pti)

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। गो फैशन ( इंडिया ) ( Go Fashion (India) ) का IPO मंगलवार को बाजार में लिस्‍ट हो गया। इसका शेयर मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान 1316 रुपये प्रति शेयर पर खुला। जबकि इसका Issue Price 626 रुपये थे। कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 90 फीसद ऊपर हुई है।

loksabha election banner

इश्‍यू के अंतिम दिन 135.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

बता दें कि कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को इश्‍यू के अंतिम दिन 135.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। गो फैशन महिला परिधान ब्रांड गो कलर्स का परिचालन करती है। लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 7,107 करोड़ रुपये हो गया।

1,013.6 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,09,44,34,026 शेयरों के लिए बोलियां मिली

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,013.6 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 80,79,491 शेयरों की पेशकश पर 1,09,44,34,026 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं।

खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 49.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

पात्र संस्थागत निवेशकों के खंड को 262.08 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 100.73 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशक श्रेणी में 49.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ के तहत 125 करोड़ रुपये के नए शेयरों की पेशकश की गई थी। इसके अलावा 1,28,78,389 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) भी लाई गई थी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 655 से 690 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

120 नए ब्रांड स्टोर शुरू करने में होगा पैसे का इस्‍तेमाल

कंपनी का कहना है कि IPO से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों का समर्थन और 120 नए ब्रांड स्टोर शुरू करने के लिए किया जाएगा। बिक्री के लिए प्रस्ताव में पीकेएस परिवार ट्रस्ट और वीकेएस ट्रस्ट अपने 7.45 लाख शेयर, सिक्वोया कैपिटल इंडिया इन्वेस्टमेनी 74.98 लाख शेयरों की बिक्री की, जबकि इंडिया एडवांटेज फंड एस4आई 33.11 लाख और डायनमिक इंडिया फंड एस4आई 5.76 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.