Move to Jagran APP

भारी गिरावट के साथ खुल सकते हैं भारतीय शेयर बाजार, SGX Nifty और विदेशी बाजारों से मिल रहे संकेत

Stock Market Update गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेज पर SGX Nifty 327 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता देखा गया। वहीं अमेरिकी और एशियाई बाजारों में भी भारी गिरावट देखने को मिली।

By Manish MishraEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 08:18 AM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 08:42 AM (IST)
भारी गिरावट के साथ खुल सकते हैं भारतीय शेयर बाजार, SGX Nifty और विदेशी बाजारों से मिल रहे संकेत
Gap Down Opening is Expected in Indian Stock Market As SGX Nifty Trades 327 Points Lower

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। भारतीय शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ खुलने के आसार हैं। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को लगभग दो वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट का शिकार बने। यूरोपियन और एशियाई बाजार लाल निशान में कारोबार करते नजर आए। सुबह के वक्‍त SGX Nifty 327.50 अंकों यानी लगभग 2.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। इससे संकेत मिलता है कि भारतीय शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ खुल सकते हैं। सिंगापुर के स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स का कारोबार लगभग 17,908 के स्‍तर पर किया जा रहा था।

loksabha election banner

एशियाई बाजारों का हाल

Hang Seng सुबह के कारोबार के दौरान 3 प्रतिशत यानी 619 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। Straits Times 0.56 प्रतिशत टूट कर 3,207.23 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। Nikkei 225 भी 2.50 प्रतिशत टूटकर 26,238.40 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था।

अमेरिकी शेयर बाजार में 19 अक्‍टूबर के 1987 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट

बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। यह 19 अक्‍टूबर 1987 जिसे ब्‍लैक मंडे कहा जाता है, के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी। NASDAQ 4.73 प्रतिशत यानी 566.37 अंकों की जबरदस्‍त गिरावट के साथ 11418.15 के स्‍तर पर बंद हुआ। बुधवार को अमेरिका की डिपार्टमेंट स्‍टोर चेन की जानी मानी कंपनी Target के नतीजे आए और देखते ही देखते इसका बाजार मूल्‍य यानी मार्केट कैप एक-चौथाई स्‍वाहा हो गया। Target के शेयरों में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यह अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर चिंता की तरफ इशारा करता है। Target वास्‍तव में कीमतों में हुई बढ़ोतरी से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। S&P 500 और Dow Jones Industrial Average के लिए भी बुधवार का दिन जून 2020 के बाद का सबसे बुरा दिन रहा। S&P 500 में भी बुधवार को 4.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.