Move to Jagran APP

इन स्टॉक्स ने दिया बंपर फायदा, कीमत 4 रुपये से कम और रिटर्न 700% से ज्यादा

शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। लेकिन कुछ ऐसे पेनी स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को पिछले एक साल में बंपर फायदा दिया है। आज हम 5 ऐसे सस्ते पेनी स्टॉक के बारे में बताएंगे जिन्होंने 700 प्रतिशत से ज्यादा फायदा दिया है।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Thu, 23 Jun 2022 05:00 PM (IST)Updated: Thu, 23 Jun 2022 05:01 PM (IST)
इन स्टॉक्स ने दिया बंपर फायदा, कीमत 4 रुपये से कम और रिटर्न 700% से ज्यादा
पिछले एक साल में कुछ पेनी स्टॉक्स ने दिया बंपर रिटर्न

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बीते एक साल में 4 रुपये से कम के 4 पेनी स्टॉक्स ने 700 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इन स्टॉक्स ने ऐसे वक्त में फायदा दिया है, जब बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। ज्यादा रिटर्न देने वाले पेनी स्टॉक्स में हमने Impex Ferro Tech, Zenith Steel Pipes & Industries Ltd, Prakash Steelage Limited और Kavveri Telecom Products Ltd को रखा है। इन पेनी स्टॉक्स ने 727 प्रतिशत से ज्यादा का फायदा दिया है।

loksabha election banner

Impex Ferro Tech Ltd ने दिया 700 फीसद से ज्यादा फायदा
सबसे पहले बात करेंगे हम Impex Ferro Tech Ltd स्टॉक की, तो इस स्टॉक ने 1.15 रुपये से 9.40 रुपये तक का सफर किया है। इसके एक शेयर की प्राइस बीच में 12 रुपये तक भी पहुंच गई थी। पिछले 1 साल में इसने अपने निवेशकों को 717 फीसद से अधिक का फायदा दिया है।

Zenith Steel Pipes & Industries Ltd ने दिया कितना फायदा

इस लिस्ट में दूसरा स्टॉक Zenith Steel Pipes & Industries Ltd है। 1 साल पहले इस शेयर की कीमत 0.90 थी जो अभी 7.45 हो गई है। इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 727 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 5 दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है।

Prakash Steelage Limited ने भी दिया बेहतर रिटर्न

तीसरे नंबर के स्टॉक की बात करें तो प्रकाश स्टील (Prakash Steelage Limited) ने भी अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में इसने 300 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं, बात करें इसके शेयर प्राइस की तो 1 साल पहले इसकी शेयर प्राइस 1.25 रुपये थी, जो अब 5 रुपये हो चुकी है।

Kavveri Telecom Products Ltd

इस लिस्ट में चौथा स्टॉक Kavveri Telecom Products Ltd है, जिसने अपने निवेशकों को रंपत रिटर्न दिया है। 1 साल पहले इसके एक शेयर की कीमत 1.75 रुपये थी, जो अब 7.35 हो गई है। निवेशकों को इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 320 फीसद का रिटर्न दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.