Move to Jagran APP

Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटा, जानिए कितना हुआ फॉरेक्‍स रिजर्व

Forex Reserves देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घट गया है। 17 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर हो गया। RBI द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

By Sarveshwar PathakEdited By: Published: Fri, 24 Jun 2022 06:40 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 08:11 AM (IST)
Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटा, जानिए कितना हुआ फॉरेक्‍स रिजर्व
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों से पता चलता है कि 17 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर हो गया। 10 जून को समाप्त हुए पिछले सप्ताह में भंडार 4.599 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 596.458 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था।

loksabha election banner

आंकड़ों से पता चलता है कि समीक्षाधीन सप्ताह (week under review) में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई, क्योंकि फॉरेन करेंट एसेट्स (foreign current assets) भंडार के एक प्रमुख घटक और सोने के भंडार में भी गिरावट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय अनुपूरक (Weekly Statistical Supplement) के अनुसार FCA 5.362 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 526.882 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

डॉलर के संदर्भ में व्यक्त फॉरेक्स असेट में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी यूनिट्स की सराहना या डेप्रिसिएशन (depreciation) का प्रभाव शामिल है। सोने का भंडार 258 मिलियन अमेरिकी डॉलर गिरकर 40.584 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ विशेष आहरण अधिकार (special drawing rights) 17 जून को समाप्त सप्ताह में 233 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 18.155 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। आईएमएफ के साथ देश की आरक्षित स्थिति भी समीक्षाधीन सप्ताह में 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 4.968 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई, जैसा कि आंकड़ों से पता चलता है।

बता दें कि 13 मई को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 2.676 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, 3 सितंबर 2021 को भारत का Forex Reserve सर्वकालिक उच्‍च स्‍तर 642.453 बिलियन डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया था। इसके बाद इसमें काफी तेजी से गिरावट दर्ज की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.