एक करोड़ से कम कीमत वाले फ्लैट की बिक्री 32% घटी, Delhi-NCR समेत इन शहरों में कम हुई डिमांड!
Delhi-NCR property market 2025 की पहली छमाही के दौरान देश के सात प्रमुख शहरों में एक करोड़ रुपए से कम मूल्य वाले फ्लैट की बिक्री में 32 प्रतिशत की बड ...और पढ़ें

नई दिल्ली| Flats under 1 crore : कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली छमाही के दौरान देश के सात प्रमुख शहरों में एक करोड़ रुपए से कम मूल्य वाले फ्लैट की बिक्री में 32 प्रतिशत की बड़ी गिरावट रही है। हालांकि, इस दौरान प्रीमियम फ्लैट की बिक्री छह प्रतिशत बढ़ी है। रियल एस्टेट कंसल्टेंट जेएलएल इंडिया (JLL India Report) ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
दिल्ली-NCR समेत इन शहरों में घटी डिमांड
रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी-जून 2025 के दौरान सात प्रमुख शहरों में फ्लैट की कुल बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 1,34,776 इकाई रही है। इसमें अधूरे बने घर, विला और प्लाट शामिल नहीं हैं। इन सात प्रमुख शहरों में मुंबई मेट्रोपालिटिन रीजन (एमएमआर), एनसीआर, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Paytm Q1 result: ₹840 करोड़ के घाटे में थी कंपनी, पहली बार मुनाफा ₹120 करोड़ के पार; कौन सी स्ट्रैटजी से उबरी पेटीएम?
पहली छमाही में कितने फ्लैट बिके?
डाटा के अनुसार, पहली छमाही में एक करोड़ रुपए से कम मूल्य वाले 51,804 फ्लैट और इससे ज्यादा मूल्य वाले 82,972 फ्लैट की बिक्री हुई है। जेएलएल ने बताया कि पहली छमाही में कुल बिक्री में एक करोड़ रुपये या इससे ज्यादा मूल्य वाले फ्लैट की हिस्सेदारी करीब 62 प्रतिशत रही है। 2024 की समान अवधि में इनकी हिस्सेदारी 51 प्रतिशत थी।
रियल एस्टेट में स्थिर वृद्धि की संभावना
बेंगलुरु के स्टर्लिंग डेवलपर्स के सीएमडी रमानी शास्त्री ने कहा कि रियल एस्टेट बाजार में स्थिर वृद्धि की संभावना है। इसमें होम लोन की ब्याज दरों में कमी, नीतिगत समर्थन जारी रहने और बुनियादी ढांचे के विकास का प्रमुख योगदान रहेगा। इन शहरों में ज्यादा मूल्य वाले घरों की बिक्री बढ़ने की संभावना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।