सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो क्या सरकार ने पेंशनरों की डीए और पेंशन में बढ़ोतरी रोक दी? ये रही पूरी सच्चाई

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 02:56 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज में दावा किया गया कि सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों के DA और पेंशन वृद्धि पर रोक लगा दी है। पीआईबी ने इस दावे को गलत बताया है। पीआईबी ने स्पष्ट किया कि पेंशन, डीए हाइक और वेतन आयोग की सिफारिशें पहले की तरह जारी रहेंगी। इस बीच आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) पर भी बड़ा अपडेट आया है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image

    तो क्या सरकार ने पेंशनरों की डीए और पेंशन में बढ़ोतरी रोक दी? ये रहा पूरा सच

    नई दिल्ली| सोशल मीडिया और वॉट्सएप पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार ने फाइनेंस एक्ट 2025 (Finance Act 2025) के तहत रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों के लिए DA (महंगाई भत्ता) और पेंशन बढ़ोतरी (Pay Commission) जैसी सुविधाएं खत्म कर दी हैं। हालांकि, सरकार ने इस मैसेज को झूठा करार दिया है। पीआईबी (PIB) ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि यह पूरी तरह फेक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संशोधन उन पर लागू होता है जो...'

    PIB ने एक्स पर लिखा, "यह दावा फेक है। सेंट्रल सिविल सर्विस (पेंशन) नियम 2021 (CCS (Pension) Rules 2021) के नियम 37 में जो संशोधन हुआ है। वह सिर्फ उन मामलों पर लागू होता है, जहां कोई कर्मचारी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) में जाने के बाद वहां से किसी अनुशासनहीनता या दुराचार के कारण बर्खास्त होता है, तो उसकी सरकारी सेवा के दौरान अर्जित रिटायरमेंट बेनिफिट भी जब्त किए जा सकते हैं।

    'पहले की तरह जारी रहेंगी सिफारिशें'

    पीआईबी ने साफ कहा कि,

    "रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले सभी पोस्ट-रिटायरमेंट लाभ जैसे पेंशन, डीए हाइक और पे कमीशन की सिफारिशें पहले की तरह जारी रहेंगी। इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।"

    8वें वेतन आयोग पर आया बड़ा अपडेट

    हाल ही में केंद्र ने आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के टीओआर यानी टर्म ऑफ रेफ्रेंस (Terms of Reference) को मंजूरी दी है। कमीशन को 18 महीने में रिपोर्ट देनी है।

    इस बीच केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला नेशनल काउंसिल-ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (NC-JCM) ने सुझाव दिया है कि 8वें वेतन आयोग में न्यूनतम वेतन की गणना पांच लोगों वाले परिवार मॉडल के आधार पर करे, जिसमें बुजुर्ग माता-पिता भी शामिल हों, न कि मौजूदा मॉडल के मुताबिक जो सिर्फ तीन सदस्यों को गिनता है।

    अभी 7वें वेतन आयोग के तहत कमाने वाला पति एक यूनिट, पत्नी 0.8 यूनिट और दो बच्चे 0.6-0.6 यूनिट गिने जाते हैं। NC-JCM चाहता है कि इस मॉडल को बदला जाए, क्योंकि माता-पिता की देखभाल सिर्फ नैतिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि भारतीय कानून के मुताबिक कानूनी जिम्मेदारी भी है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें