Move to Jagran APP

निर्यात में जारी है तेजी का सिलसिला, नवंबर में निर्यात 26 प्रतिशत बढ़ा

वस्तुओं के निर्यात में तेजी का सिलसिला जारी है। इस साल नवंबर में वस्तुओं का निर्यात पिछले वर्ष समान अवधि के मुकाबले 26.49 प्रतिशत और नवंबर 2019 के मुकाबले 15.93 प्रतिशत बढ़ा। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डालर का निर्यात लक्ष्य रखा है।

By Manish MishraEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 10:13 AM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 10:13 AM (IST)
निर्यात में जारी है तेजी का सिलसिला, नवंबर में निर्यात 26 प्रतिशत बढ़ा
Exports continue to boom, exports grew 26 percent in November

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। वस्तुओं के निर्यात में तेजी का सिलसिला जारी है। इस साल नवंबर में वस्तुओं का निर्यात पिछले वर्ष समान अवधि के मुकाबले 26.49 प्रतिशत और नवंबर, 2019 के मुकाबले 15.93 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि नवंबर के आयात में पिछले वर्ष समान अवधि के मुकाबले 57.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। इस वजह से व्यापार घाटे में 128 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोतरी देखी गई। इस साल अप्रैल से नवंबर तक 262.46 अरब डालर मूल्य का निर्यात का जा चुका है। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डालर का निर्यात लक्ष्य रखा है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: LIC IPO: एलआईसी के आईपीओ में शेयर खरीदना है तो जल्‍द अपडेट करवा लें पैन और खुलवा लें डीमैट खाता, कंपनी ने दिया ये संदेश

बुधवार को वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष नवंबर में 29.88 अरब डालर मूल्य का निर्यात और 53.15 अरब डालर का आयात किया गया। पिछले साल नवंबर में 23.62 अरब डालर का निर्यात और 33.81 अरब डालर का आयात किया गया था। इंजीनियरिंग गुड्स का प्रदर्शन नवंबर में भी काफी अच्छा रहा और इसके निर्यात में पिछले साल नवंबर के मुकाबले 36.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि पिछले कुछ महीनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले जेम्स व ज्वैलरी के निर्यात में 11.10 प्रतिशत की गिरावट रही। फार्मा निर्यात में भी इस अवधि में 7.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: भारत-चीन का व्यापार घाटा 30 अरब डालर हुआ, वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में दी जानकारी

वहीं, इलेक्ट्रानिक्स वस्तुओं के निर्यात में 29.83 प्रतिशत, प्लास्टिक निर्यात में 42.80, समुद्री उत्पाद में 28.53, केमिकल्स में 32.54, कॉटन यार्न, फैब्रिक में 40.72 और सभी प्रकार के रेडीमेड गारमेंट्स में 2.72 प्रतिशत की उछाल देखा गया। नवंबर में सोने के आयात में पिछले वर्ष समान अवधि के मुकाबले 39.67 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।

यह भी पढ़ें: कामन सर्विस सेंटर का अपना मोबाइल वालेट आज होगा लांच, एमएसएमई और खुदरा कारोबारियों को इससे जोड़ने की तैयारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.