Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Explainer: नए शिखर पर पहुंचा सोना, आखिर किस वजह से बढ़ रहे भाव?

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 06:19 PM (IST)

    Gold Price Surge पिछले पांच दिनों से गोल्ड की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। यह नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है। हालांकि चांदी के भाव में पांच दिन की तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली है।

    Hero Image
    भारत में शादी के सीजन के चलते सोने के गहनों की डिमांड भी काफी ज्यादा है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिली। इसने अब नया ऑल टाइम हाई बना लिया है। यह 500 रुपये बढ़कर 85,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मजबूत मांग के कारण सोने के दामों में यह उछाल देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने-चांदी के भाव का हिसाब-किताब

    • पिछले सत्र में सोना (Gold Price) ₹85,300 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
    • इस साल 1 जनवरी से अब तक सोने की कीमत ₹6,410 (8.07%) बढ़ चुकी है।
    • चांदी में 5 दिन की तेजी पर ब्रेक, भाव ₹500 गिरकर ₹95,500 प्रति किलो हुआ।

    क्या है कमोडिटी एक्सपर्ट की राय

    Abans Holdings के CEO चिंतन मेहता का कहना है कि सोने के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने की वजह ग्लोबल ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) की आशंका है। अब निवेशक सुरक्षित निवेश की ओर भाग रहे हैं। ट्रंप ने पहले मेक्सिको और कनाडा पर भारी टैरिफ लगाई और फिर उस पर अस्थायी रोक भी लगा दी। इससे गोल्ड को लेकर अनिश्चितता और भी ज्यादा बढ़ी है।

    वहीं, LKP Securities में वाइस प्रेसिडेंट Jateen Trivedi का कहना है कि सोने की तेजी थोड़ी धीमी हुई क्योंकि MCX पर यह ₹83,000 के आसपास कारोबार कर रहा है। त्रिवेदी के मुताबिक, यह कमजोरी अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के बीच टैरिफ चर्चा के कारण आई है।

    सोने के बढ़ते भाव की वजह क्या है?

    • डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर ने व्यापार जगत में अनिश्चितता को काफी बढ़ा दिया है।
    • दुनिया भर के केंद्रीय बैंक आर्थिक अनिश्चितता से बचाव के लिए सोना खरीद रहे हैं।
    • चीन के सेंट्रल बैंक ने लगातार दूसरे महीने अपने सोने के भंडार में इजाफा किया है।
    • भारत में शादी के सीजन के चलते सोने के गहनों की डिमांड भी काफी ज्यादा है।

    अमेरिकी डेटा पर निवेशकों की नजर

    अमेरिका का JOLTS (Job Openings and Labor Turnover Survey) डेटा और फैक्ट्री ऑर्डर डेटा जारी होगा। निवेशकों की इस पर बारीक नजर रहेगी। इस डेटा के बाद अमेरिकी डॉलर और सोने की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। HDFC Securities में कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है, "इस डेटा से अमेरिकी डॉलर को रफ्तार बढ़ सकती है, जिससे सोने की कीमतों पर असर पड़ेगा।"

    यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission: क्लर्क से लेकर सिविल सेवा अधिकारी तक, किसकी सैलरी में कितना होगा इजाफा?