Move to Jagran APP

ATM में स्मार्टफोन की मदद से निकाल पाएंगे नकदी, बिना स्क्रीन छुए हो जाएगा काम

ग्राहक को केवल एटीएम स्क्रीन पर दिखाए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और अपने संबंधित बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन के निर्देशों का पालन करना होगा।

By NiteshEdited By: Published: Mon, 08 Jun 2020 03:26 PM (IST)Updated: Tue, 09 Jun 2020 07:38 AM (IST)
ATM में स्मार्टफोन की मदद से निकाल पाएंगे नकदी, बिना स्क्रीन छुए हो जाएगा काम
ATM में स्मार्टफोन की मदद से निकाल पाएंगे नकदी, बिना स्क्रीन छुए हो जाएगा काम

नई दिल्ली, आइएएनएस। जल्द ही आप मशीन के किसी भी हिस्से को छुए बिना एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। कैश एंड डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस और ऑटोमेशन टेक्नोलॉजी के एक प्रोवाइडर एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नालॉजी ने सोमवार को कहा है कि उसने कोविड-19 महामारी को देखते हुए एक टचलेस एटीएम सॉल्यूशन को विकसित किया है और उसका परीक्षण भी किया है। 

loksabha election banner

मौजूदा समय में इच्छुक बैंकों में यह संपर्क रहित समाधान का डेमो दे रहे हैं। ग्राहक मोबाइल ऐप का उपयोग करके एटीएम से नकदी निकालने के लिए आवश्यक सभी चरणों को पूरा करने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें: वेतन से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो ये चार बातें आपके काम की हैं

ग्राहक को केवल एटीएम स्क्रीन पर दिखाए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और अपने संबंधित बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन के निर्देशों का पालन करना होगा। इसमें एटीएम मशीन से नकदी निकालने के लिए आवश्यक राशि और एमपीआईएन दर्ज करना शामिल है।

कंपनी के अनुसार, क्यूआर कोड फीचर नकदी निकासी को तेज और अधिक सुरक्षित बनाता है और एटीएम पिन को ट्रैस करने या कार्ड स्किमिंग करने की संभावनाओं को नकारता है।

यह भी पढ़ें: UPI इस्तेमाल करने वाले लोगों को इन 4 तरीके से ठग रहे हैं जालसाज, जानिए बचाव के तरीके

एजीएस ट्रांजेक्शन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी रवि बी.गोयल ने कहा, नया टचलेस एटीएम समाधान फ्लैगशिप क्यूआर कैश सॉल्यूशन का एक विस्तार है जो यूजर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करता है और बढी हुई सुरक्षा के साथ सहज तरीके से नकद निकालने की सुविधा देगा।

न्यूनतम निवेश के साथ बैंक मौजूदा सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करके अपने एटीएम नेटवर्क के लिए इस समाधान को अपना सकते हैं। एजीएसटीआईएल ने अब तक देश भर में 72 हजार से अधिक एटीएम का नेटवर्क स्थापित किया है और वह उसे मैनेज भी करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.