Move to Jagran APP

Core Sector Output: मई में आठ बुनियादी उद्योगों में 23.4 फीसद का संकुचन, जानें क्या रही वजह

Core Sector Output in May 2020 इस साल मई में फर्टिलाइजर को छोड़कर बाकी सातों सेक्टर्स में नकारात्मक वृद्धि देखने को मिली।

By Ankit KumarEdited By: Published: Tue, 30 Jun 2020 06:04 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jun 2020 06:04 PM (IST)
Core Sector Output: मई में आठ बुनियादी उद्योगों में 23.4 फीसद का संकुचन, जानें क्या रही वजह
Core Sector Output: मई में आठ बुनियादी उद्योगों में 23.4 फीसद का संकुचन, जानें क्या रही वजह

नई दिल्ली, पीटीआई। कोरोनावायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में मई में 23.4 फीसद का संकुचन देखने को मिला। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह कहा गया है। मई, 2019 में आठ कोर सेक्टर्स के आउटपुट में 3.8 फीसद की वृद्धि देखने को मिली थी। इस साल मई में फर्टिलाइजर को छोड़कर बाकी सातों सेक्टर्स- कोल, क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रिसिटी में नकारात्मक वृद्धि देखने को मिली।

loksabha election banner

(यह भी पढ़ेंः ITR Filing Tips: आसान है इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना, इन टिप्स से सरल हो जाएगा आपका काम)

अप्रैल-मई 2020 के दौरान इन आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में 30 फीसद की गिरावट देखने को मिली। वहीं पिछले साल की इसी अवधि में 4.5 फीसद की वृद्धि देखने को मिली थी।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की वजह से अप्रैल और मई में लागू लॉकडाउन की वजह से कोयला, सीमेंट, स्टील, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी, क्रूड ऑयल सहित विभिन्न उद्योगों के उत्पादन में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई। 

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में इन आठ उद्योगों की हिस्सेदारी 40.27 फीसद के आसपास रहती है। 

अप्रैल में बुनियादी क्षेत्रों के उत्पादन में 37 फीसद की गिरावट देखने को मिली थी।

इन आंकड़ों के बारे में इकरा लिमिटेड की प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट अदिति नायर ने कहा कि मई महीने में कोर सेक्टर में गिरावट में उल्लेखनीय कमी देखने को मिली है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.