Move to Jagran APP

Citibank भारत में समेटेगी अपना कारोबार, भारतीय बैंकों को कारोबार के लिए मिल सकता है अवसर

बैंक के इस कदम से दूसरे बैंकों और SBI कार्ड जैसी कंपनियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। CITIBANK के कुल 27 लाख क्रेडिट कार्ड ग्राहक है और ये बैंक भारत का छठा बड़ा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक है।

By NiteshEdited By: Published: Fri, 16 Apr 2021 02:55 PM (IST)Updated: Sat, 17 Apr 2021 09:14 AM (IST)
Citibank भारत में समेटेगी अपना कारोबार, भारतीय बैंकों को कारोबार के लिए मिल सकता है अवसर
Citibank exit from retail banking an opportunity for Indian banks

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बैंकिंग कंपनी Citibank भारत में अपना खुदरा कारोबार समेट सकती है। Citibank ने इस बारे में जानकारी दी है। सिटीबैंक ने भारत सहित एशिया, मिडिल ईस्ट, यूरोप और अफ्रीका के 13 इमर्जिंग मार्केट्स में अपने रिटेल बैंकिंग बिजनेस से बाहर निकलने की घोषणा की है। बैंक यह फैसला अपने ग्लोबल बिजनेस स्ट्रैटेजी के तहत उठा रही है। बैंक के इस कदम से दूसरे बैंकों और SBI कार्ड जैसी कंपनियों को फायदा मिलने की उम्मीद है। CITIBANK के कुल 27 लाख क्रेडिट कार्ड ग्राहक है और ये बैंक भारत का छठा बड़ा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक है।

loksabha election banner

सिटीग्रुप (Citigroup Inc.) भारत, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, चीन, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, फिलीपींस, पोलैंड, रूस, ताइवान, थाईलैंड और वियतनाम में अपने कंज्यूमर बिजनेस से एग्जिट कर जाएगा।

भारत से रिटेल बैंकिंग से Citi Group के बाहर निकलने से अन्य कार्ड कंपनियों को कारोबार करने के बेहतर मौका मिल सकता है। इसका फायदा SBI CARD, HDFC BANK, AXIS BANK, ICICI BANK जैसे कार्ड कंपनियां को मिलेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.