Move to Jagran APP

कोविड-19 से प्रभावित लेनदारों की मदद के लिए आगे आया केनरा बैंक, आसान शर्तों पर दे रहा लोन

Canara Bank ने कहा है कि उसने 20 मार्च से अब तक कॉरपोरेट कंपनियों और MSMEs को 60000 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दी है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Sat, 23 May 2020 01:04 PM (IST)Updated: Sun, 24 May 2020 09:11 AM (IST)
कोविड-19 से प्रभावित लेनदारों की मदद के लिए आगे आया केनरा बैंक, आसान शर्तों पर दे रहा लोन
कोविड-19 से प्रभावित लेनदारों की मदद के लिए आगे आया केनरा बैंक, आसान शर्तों पर दे रहा लोन

बेंगलुरु, पीटीआइ। केनरा बैंक ने कोविड-19 से प्रभावित अपने सभी लेनदारों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है। बैंक ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा है कि Canara Credit Support नकदी की तात्कालिक दिक्कतों से जूझ रहे लेनदारों को त्वरित तरीके से और बिना किसी दिक्कत के लोन उपलब्ध कराने वाली योजना है। बैंक के मुताबिक इस ऋण सहायता का इस्तेमाल लेनदार वैधानिक बकाया राशि के भुगतान, वेतन/ बिजली बिल के भुगतान और रेंट देने के लिए कर सकते हैं।  

loksabha election banner

(यह भी पढ़ेंः PM Kisan रजिस्टर में ऐसे दुरुस्त कराएं अपने नाम, 2000 रुपये की किस्त मिलने में नहीं आएगी दिक्कत) 

केनरा बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी ने कृषि क्षेत्र, स्वयं सहायता समूहों और रिटेल कैटेगरी के लिए 4,300 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 6 लाख लोन को अपनी मंजूरी दी है। बैंक SMS, कॉल सेंटर, ईमेल और फोन के जरिए पात्र लेनदारों से संपर्क कर रहा है और उन्हें इस योजना के बारे में बता रहा है।  

बैंक ने साथ ही कहा है कि उसने 20 मार्च से अब तक कॉरपोरेट कंपनियों और MSMEs को 60,000 करोड़ रुपये के लोन को मंजूरी दी है।  

(यह भी पढ़ेंः Lockdown में भी झटपट बनवा सकते हैं PAN Card, बस करना होगा ये काम) 

केनरा बैंक के MD और CEO एल वी प्रभाकर ने कहा है, ''हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि लॉकडाउन के पूरी तरह से हटने के बाद हमारे ग्राहक बैंक की ओर से मंजूर किए गए लोन का फायदा पूर्ण रूप से उठा सकेंगे और अपने कारोबार को बेहतर बना सकेंगे।''


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.