Move to Jagran APP

Budget 2023: किसानों को राहत पहुंचा सकता है इस बार का बजट, KCC लोन के भुगतान को आसान करने की उम्मीद

Budget Expectation Agriculture Sectors 2023 इस बार के बजट में खेती से जुड़ी योजनाओं को प्रोत्साहन देने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि किसान क्रेडिट कार्ड के भुगतान प्रक्रिया को आसान किया जा सकता है। (जागरण ग्राफिक्स)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghPublished: Tue, 31 Jan 2023 01:27 PM (IST)Updated: Tue, 31 Jan 2023 01:27 PM (IST)
Budget 2023: किसानों को राहत पहुंचा सकता है इस बार का बजट, KCC लोन के भुगतान को आसान करने की उम्मीद
Budget 2023 Expectation Agriculture Sectors, Boost Kisan Credit Card Scheme

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बजट 2023 को पेश होने में केवल एक ही दिन रह गया है। ऐसे में एसबीआई रिसर्च (SBI Research) ने कहा है कि सरकार को ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। साथ ही कृषि के बुनियादी ढांचे में भी सुधार की जरूरत है। इसके लिए सरकार को विभिन्न कृषि योजनाओं जैसे कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) और ब्याज अनुदान योजना (ISS) को बढ़ावा देने की जरूरत है।

loksabha election banner

बता दें कि आगामी यूनियन बजट में किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा फिर से ऋण लेने और उसके भुगतान की प्रक्रिया को आसान करने की उम्मीद है, जिससे कृषि कार्यों को बढ़ावा मिल सके। 

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना खास किसानों को वित्तीय मदद देने के लिए लाई गई है। इसमें एक किसान किसी भी समय कृषि उत्पादों को खरीदने के लिए बैंक से ऋण ले सकता है। इसे खेती और अन्य जरूरतों के लिए बैंकिंग सहायता के रूप में लाया गया है। हालांकि, इसमें लगने वाले ब्याज दर अलग-अलग बैंकों में उसकी क्रेडिट लिमिट के साथ भिन्न होती है।

सिर्फ ब्याज का भुगतान होगा जरूरी

उम्मीद की जा रही है कि आने वाले बजट 2023 में KCC के नवीनीकरण से जुड़े नियमों को आसान किया जा सकता है। अब तक जो किसान इस योजना के तहत कार्ड ले चुके हैं, उन्हें इसके नवीनीकरण के लिए मूलधन और ब्याज दोनों के भुगतान करने की जरूरत होती थी। एसबीआई रिसर्च के मुताबिक, छोटे और सीमांत किसानों के 3 लाख रुपये तक के केसीसी ऋणों के नवीनीकरण के लिए सिर्फ ब्याज का भुगतान पर्याप्त होना चाहिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इस योजना का फायदा उठा सके। 

इन बैंकों से लिया जा सकता KCC

किसान क्रेडिट कार्ड के तहत भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से ऋण लिया जा सकता है। किसान-व्यक्तिगत/संयुक्त कर्जदार जो मालिक कृषक, काश्तकार, मौखिक पट्टेदार और बंटाईदार इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

PM Kisan 13th Installment: पीएम किसान की 13वीं किस्त पर अहम अपडेट, इस दिन जारी होगा सम्मान निधि का पैसा

Budget 2023: नए बजट में FD और सेविंग को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान, पहले से कितना अधिक होगा मुनाफा 

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.