Move to Jagran APP

BSNL, Air India और MTNL FY19 में रहीं सबसे ज्यादा घाटे वाली PSU, ONGC को हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा

सर्वे के अनुसार साल 2017-18 में मुनाफा पाने वाली स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एमएसटीसी और चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन साल 2018-19 में घाटे में रही हैं।

By Pawan JayaswalEdited By: Published: Tue, 11 Feb 2020 10:31 AM (IST)Updated: Tue, 11 Feb 2020 01:11 PM (IST)
BSNL, Air India और MTNL FY19 में रहीं सबसे ज्यादा घाटे वाली PSU, ONGC को हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा
BSNL, Air India और MTNL FY19 में रहीं सबसे ज्यादा घाटे वाली PSU, ONGC को हुआ सबसे ज्यादा मुनाफा

नई दिल्ली, पीटीआइ। साल 2018-19 में ओएनजीसी (ONGC), इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian Oil Corporation) और एनटीपीसी (NTPC) मुनाफे वाली टॉप तीन पीएसयू (PSU) रही थीं। वहीं, बीएसएनएल (BSNL), एयर इंडिया (Air India) और एमटीएनएल (MTNL) में लगातार तीसरे साल सबसे अधिक घाटा देखा गया। सोमवार को संसद में रखे गए एक सर्वे में इस बात का जिक्र किया गया है।

loksabha election banner

सभी केंद्रीय पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की सालाना आर्थिक स्थिति को मापने वाले पब्लिक एंटरप्राइजेज सर्वे 2018-19 के अनुसार, घाटे में रहने वाली टॉप 10 कंपनियों का पूरे साल में घाटे में रही सभी 70 केंद्रीय पब्लिक सेक्टर उद्यमों के कुल घाटे में 94.04 फीसद हिस्सा है।

टॉप तीन मुनाफे वाली पब्लिक सेक्टर की कंपनियों यानी ओएनजीसी, आईओसी और एनटीपीटी का सभी मुनाफे वाली केंद्रीय पब्लिक सेक्टर की कंपनियों द्वारा कमाए गए कुल मुनाफे में क्रमश: 15.3 फीसद, 9.68 फीसद और 6.73 फीसद हिस्सा है।

सर्वे के अनुसार, साल 2017-18 में मुनाफा पाने वाली स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एमएसटीसी और चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन साल 2018-19 में घाटे में रही हैं। साथ ही ये टॉप-10 घाटे वाली कंपनियों में भी शामिल रही हैं।

साल 2018-19 में सभी केंद्रीय पब्लिक सेक्टर की कंपनियों की कुल आय 24,40,748 करोड़ रही है। यह साल 2017-18 में 20,32,001 करोड़ रुपये थी। इस तरह इसमें 20.12 फीसद का इजाफा हुआ है।

केंद्रीय पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का एक्साइज ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी, जीएसटी, कॉरपोरेट टैक्स, केंद्र सरकार के लोन पर ब्याज और लाभांश और दूसरे अन्य शुल्कों व टैक्स से सरकारी कोष में योगदान साल 2018-19 में 3,68,803 करोड़ रुपये रहा है। जबकि यह साल 2017-18 में 3,52,361 करोड़ रुपये था। इस तरह इसमें 4.67 फीसद का इजाफा हुआ है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.