Move to Jagran APP

Stock Market Update: Sensex पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर; IT, वित्तीय, कंपनियों के शेयर चढ़े

Stock Market Update दुनियाभर में राजनीतिक स्थिरता के संकेतों के बीच शेयर बाजारों में भारी बढ़त दर्ज की गई।

By Ankit KumarEdited By: Published: Tue, 17 Dec 2019 11:49 AM (IST)Updated: Tue, 17 Dec 2019 12:16 PM (IST)
Stock Market Update: Sensex पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर; IT, वित्तीय, कंपनियों के शेयर चढ़े
Stock Market Update: Sensex पहुंचा रिकॉर्ड स्तर पर; IT, वित्तीय, कंपनियों के शेयर चढ़े

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IT, धातु और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों की भारी लिवाली से Sensex 300 अंक से भी अधिक चढ़कर अबतक के सर्वोच्च स्तर 41,262.88 अंक पर पहुंच गया। सकारात्मक वैश्विक संकेतों एवं सतत विदेश मुद्रा के प्रवाह से शेयर बाजार में यह तेजी दर्ज की गई है। सेंसेक्स एक समय में 324 अंक की भारी बढ़त के साथ 41,263.44 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। बीएसई सेंसेक्स पर 11:45 बजे 266.20 अंक की तेजी के साथ 41,204.92 अंक पर कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर खबर लिखे जाने तक NSE Nifty पर 75.10 अंक की तेजी के साथ 12,129.05 अंक पर कारोबार हो रहा था। यह निफ्टी के अब तक के सर्वोच्च स्तर 12,158.80 अंक के करीब है।  

loksabha election banner

इन कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े

BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex पर VEDL के शेयर में सबसे अधिक 4.25 फीसद और Tata Steel के शेयर में 4.07 फीसद की सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली। वहीं HDFC, Yes Bank, Infosys, ITC, TCS, Tata Motors, Maruti, HDFC Bank, Hindustan Uniliver, SBIN, HCL सहित कुल 22 कंपनियों के शेयर हरे निशान में हैं। वहीं, SUN Pharma, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, ओएनजीसी सहित आठ कंपनियों के शेयर लाल निशान में हैं। 

कल मामूली फिसलन के साथ बंद हुए थे बाजार

इससे पहले कल सेंसेक्स 70.99 अंक यानी 0.17 फीसद की गिरावट के साथ 40,938.72 अंक और निफ्टी 32.75 अंक यानी 0.27 फीसद की फिसलन के साथ 12,053.95 अंकों पर बंद हुआ था। कारोबारियों के मुताबिक अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता की प्रगति, विदेशी निवेश की वजह से बाजार में यह बढ़त दर्ज की जा रही है। 

दुनियाभर के शेयर बाजारों में है उत्साह

हांगकांग, शंघाई, टोक्यो और सियोल में शेयर बाजारों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। वहीं वॉल स्ट्रीट सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद बंद हुआ। वहीं भारतीय मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मामूली सुधार देखने को मिला है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.