Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगाई पर नियंत्रण के लिए बाजार में 29 रुपये किलो भारत चावल, यहां जानें डिचेल

    Updated: Tue, 06 Feb 2024 09:24 PM (IST)

    केंद्रीय खाद्य मंत्री ने पांच एवं दस किलो के पैक में भारत चावल को लांच किया।इसकी बिक्री नेफेड एवं एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ) के साथ केंद्रीय भंडार के आउटलेट एवं प्रमुख ई-कामर्स प्लेटफार्म के माध्यम से की जाएगी। सरकार ने दावा किया है कि यह चावल औसत खुदरा कीमत से लगभग 34 प्रतिशत सस्ता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    महंगाई पर नियंत्रण के लिए बाजार में 29 रुपये किलो भारत चावल

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण की कोशिशों के तहत केंद्र सरकार ने खुले बाजार में भारत चना दाल और आटा के बाद अब भारत चावल भी उतार दिया है। केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को पांच एवं दस किलो के पैक में 29 रुपये प्रति किलो की दर से भारत चावल को लांच किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेफेड एवं एनसीसीएफ के जरिए होगी बिक्री

    इसकी बिक्री नेफेड एवं एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ) के साथ केंद्रीय भंडार के आउटलेट एवं प्रमुख ई-कामर्स प्लेटफार्म के माध्यम से की जाएगी। सरकार ने दावा किया है कि यह चावल औसत खुदरा कीमत से लगभग 34 प्रतिशत सस्ता है।

    पीयूष गोयल ने इसकी सांकेतिक बिक्री की शुरुआत पांच लाभार्थियों को पांच-पांच किलो के पैक के जरिए की। भारत चावल से लदी 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। पहले चरण में खुदरा बाजार में बिक्री के लिए पांच लाख टन चावल उतारा गया है। गोयल ने कहा कि सरकार की इस पहल से मध्यम वर्ग पर अतिरिक्त बोझ न पड़ेगा।

    यह भी पढ़ें - SBICAP वेंचर्स में SBI कैप्स की हिस्सेदारी खरीदेगा भारतीय स्टेट बैंक, यहां जानें डिटेल

    चावल की महंगाई में 13.50 प्रतिशत की वृद्धि

    सरकार का कहना है पिछले वर्ष की तुलना में इस बार चावल की महंगाई में 13.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उपभोक्ता मामलों के अनुसार चावल का औसत खुदरा मूल्य मंगलवार को 43.98 रुपये किलो है, जबकि पिछले वर्ष आज ही की तिथि में यह मूल्य 38.7 रुपये किलो था। स्पष्ट है कि एक वर्ष में चावल के औसत खुदरा दाम में 13.64 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

    यह भी पढ़ें - कतर से नये गैस समझौते में 6 अरब डॉलर की बचत, यहां जानें जरूरी डिटेल