Move to Jagran APP

Festive Season में नहीं होगी कैश की किल्लत, बैंकों ने की ये पहल

Festive Season सार्वजनिक क्षेत्र के दिल्ली सर्किल में अकेले केनरा बैंक ने पिछले सात दिन में 2100 करोड़ रुपये का कर्ज बांटा है।

By Ankit KumarEdited By: Published: Fri, 04 Oct 2019 08:35 AM (IST)Updated: Sat, 05 Oct 2019 07:03 AM (IST)
Festive Season में नहीं होगी कैश की किल्लत, बैंकों ने की ये पहल
Festive Season में नहीं होगी कैश की किल्लत, बैंकों ने की ये पहल

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। विभिन्न सेक्टर की कंपनियों के साथ बैंक भी त्योहारी सीजन में डिमांड बढ़ाने की मुहिम में जुट गए हैं। त्योहारों के दौरान ग्राहकों के पास नकदी सुनिश्चित करने के लिए सरकारी बैंकों ने लोन मेलों की शुरुआत कर दी है। वहीं, प्राइवेट सेक्टर के बैंक आसान शर्तों एवं विभिन्न ऑफरों के लोन का ऑफर दे रहे हैं। बैंक इसके जरिए उपभोक्ताओं के सेंटिमेंट को मजबूत बनाने में लगे हैं। 

loksabha election banner

सरकारी बैंकों ने गुरुवार को देशभर में 226 स्थानों पर लोन मेला लगाने का कार्यक्रम जारी कर दिया। वहीं, सेंट्रल दिल्ली जिले में लीड बैंक केनरा बैंक की अगुवाई में सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर बैंकों ने आउटरीच प्रोग्राम शुरू किया है। केनरा बैंक के दिल्ली सर्किल के जनरल मैनजेर शांतनु कुमार मजूमदार ने इस बारे में बताया कि ग्राहकों की खरीद धारणा को मजबूती देने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि बैंकों में नकदी की कोई कमी नहीं है और जिस व्यक्ति को भी लोन की जरूरत है और वह न्यूनतम केवाईसी शर्तों को पूरा करता है, उसे बैंकों की तरफ से लोन दिया जाएगा।

मजूमदार ने बताया कि अकेले सेंट्रल दिल्ली में पब्लिक एवं प्राइवेट सेक्टर की 400 से अधिक शाखाओं में इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के तहत एनबीएफसी कंपनियों और एमएसएमई क्षेत्र को भी लोन दिया जा रहा है और अकेले केनरा बैंक ने दिल्ली सर्किल में पिछले एक हफ्ते में 2,100 करोड़ रुपये का ऋण दिया है।

निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने ‘कोना-कोना ख्वाब’ नाम से अपना लोन फेस्टिवल शुरू किया है। इस लोन स्कीम के तहत बैंक ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के लोन पर प्रोसेसिंग और फोरक्लोजर (अवधि से पहले पूरे कर्ज का भुगतान करना) फीस पर 25 से 100 फीसद तक की छूट दे रहा है। बैंक ने ऑटो लोन के लिए ‘बाय नाऊ पे लेटर’ ऑफर की पेशकश की है जिसमें अभी खरीदने पर ईएमआइ अगले वर्ष जनवरी से शुरू होगी। 

कोटक महिंद्रा बैंक की प्रेसिडेंट (कंज्यूमर बैंकिंग) शांति एकम्बरम ने बताया कि घरेलू इकोनॉमी में मांग बढ़ाने के सरकार के प्रयासों के साथ कदम बढ़ाते हुए यह स्कीम शुरू की गई है। बैंक के ये सभी ऑफर देश भर में 3,500 प्वाइंट पर उपलब्ध होंगे।

एकम्बरम ने बताया कि महिलाओं के लिए बैंक त्योहारी सीजन में अतिरिक्त ऑफर प्रदान कर रहा है। महिलाओं को नए कर्जे पर ब्याज में 0.25 फीसद से 0.5 फीसद तक की छूट देने का ऑफर भी बैंक ने किया है। बैंक त्योहारी सीजन में कृषि से लेकर छोटे कारोबारियों और खुदरा विक्रेताओं से लेकर ग्राहकों तक के लिए कई ऑफर लेकर आया है। एकम्बरम ने बताया कि बैंक की कोशिश ग्राहकों में विश्वास भरने की है।

तीन दिन पूर्व ही एचडीएफसी बैंक ने भी त्योहारी सीजन में ग्राहकों को कर्ज पर कई तरह के छूट का प्रस्ताव किया था। पिछले दिनों सरकारी और बाद में निजी बैंकों के साथ हुई बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मांग बढ़ाने की दिशा में अपने अपने स्तर पर काम करने का आग्रह किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.