Move to Jagran APP

बंधन बैंक का IPO पहले दिन हुआ 42 फीसद सब्सक्राइब

बंधन बैंक के 4473 करोड़ रुपये का आईपीओ पहले दिन 42 फीसद सब्सक्राइब हुआ है।

By Surbhi JainEdited By: Published: Fri, 16 Mar 2018 11:20 AM (IST)Updated: Fri, 16 Mar 2018 11:20 AM (IST)
बंधन बैंक का IPO पहले दिन हुआ 42 फीसद सब्सक्राइब
बंधन बैंक का IPO पहले दिन हुआ 42 फीसद सब्सक्राइब

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। कोलकाता के बंधन बैंक का आइपीओ 15 मार्च से 19 मार्च तक के लिए खुला है। बैंक के 4473 करोड़ रुपये का आईपीओ पहले दिन 42 फीसद सब्सक्राइब हुआ है। जो हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है वह 1.26 गुना सब्सक्राइब, गैर संस्थागत निवेशक एक फीसद और खुदरा निवेशक 12 फीसद सब्सक्राइब हुए हैं।

loksabha election banner

आइपीओ का प्राइस बैंड 370 से 375 रुपए के बीच रखा गया है। अगर 375 रुपए पर बैंक के सभी शेयरों को खरीदने का आवेदन मिल जाता है तो बैंक करीब 44730 करोड़ रुपए की रकम जुटाने में कामयाब होगा।

कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपननी, एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटी, जेएम फाइनेंनशियल और जेपी मॉर्गन इंडिया इस इश्यू को मैनेज करने वाली कंपनियां हैं। वहीं कारवी इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

बैंक के बारे में खास बातें

दिसंबर 2017 तक बैंक की देशभर में कुल 887 शाखाएं हैं। बैंक की ज्यादा शाखाएं उत्तर और उत्तर पूर्व भारत में हैं। पश्चिम बंगाल, असम और बिहार इन तीन राज्यों में कंपनी की कुल 56 फीसद से ज्यादा शाखाएं हैं। बैंक का मुख्य फोकस माइक्रो फाइनेंनसिंग में है। मतलब बैंक छोटे छोटे लोन देने के बिजनेस में है। लोन 88 फीसद हिस्सा माइक्रो लोन का ही है। 1 करोड़ 20 लाख ग्राहकों में करीब 1 करोड़ ग्राहक महिलाएं हैं।

वित्त वर्ष 2018 के पहले 9 महीनों म बैंक ने कुल 958 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। जबकि बैंक में जमा 25,294 करोड़ रुपए है। अन्य बैंक और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की तुलना में बैंक के मार्जिन सबसे ज्यादा हैं। बीते साल तक बैंक के कुल लोन में एनपीए कुल 0.48 फीसद थे जिनमें नोटबंदी के बाद जबरदस्त उछाल देखने को मिला। फिलहाल बैंक के कुल एनपीए 1.67 फीसद पर हैं।

यह भी पढ़ें: क्या है IPO में निवेश करने का ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका, यहां जानें

जानिए आईपीओ के बारे में हर छोटी-बड़ी बात


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.